23 तहसीलदारों का तबादला
लखनऊ,
राजस्व परिषद ने 23 तहसीलदारों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती दी है। तहसीलदारों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। राजस्व परिषद के सचिव व आयुक्त धीरज साहू ने इस संबंध में आदेश जारी किया।
जारी आदेश के मुताबिक ठाकुर प्रसाद को एटा से प्रतापगढ़, अशोक कुमार को रामपुर से खीरी, सोहनलाल रायबरेली से बहराइच, कुमार संजय आगरा से संतकबीरनगर और अखिलेश कुमार गुप्ता संभल से मेरठ भेजे गए हैं। इसी तरह योगेंद्र कुमार गौतमबुद्धनगर से नोएडा, जीवन कुमार पांडेय वाराणसी से इलाहाबाद, सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी हरदोई से गोंडा, अभिमन्यु वर्मा प्रतापगढ़ से खीरी गए हैं। अजय कुमार सिंह बांदा से कानपुर देहात, राम कैलाश सरोज बस्ती से जौनपुर, मदन मोहन वर्मा रायबरेली से सिद्धार्थनगर स्थानांतरित किए गए हैं।
वहीं आलोक कुमार गुप्ता सहारनपुर से बुलंदशहर विकास प्राधिकरण, विनोद कुमार मुरादाबाद से राजा टोडरमल सर्वेक्षण एवं भूलेख प्रशिक्षण संस्थान हरदोई, शुकमा प्रसाद विश्वकर्मा चंदौली से कुशीनगर भेजे गए हैं। इसी तरह हेमेंद्र कुमार बिजनौर से आगरा, डॉ. जगन्नाथ सिंह बिजनौर से रायबरेली, राजीव उपाध्याय बरेली से कानपुर देहात, मनोज कुमार श्रीवास्तव बरेली से रामपुर, भगवान दास प्रतापगढ़ से बांदा, रमेश कुमार जौनपुर से बस्ती, राजीव राज एटा से हाथरस तथा पूरन सिंह राणा अलीगढ़ से खीरी भेजे गए हैं।