फीस बढ़ा कर मांगने के आरोप पर मेडिकल कालेज में हंगामा
इब्ने हसन जैदी
कानपुर मेडिकल कॉलेज में प्राइवेट कॉलेजो के एडमिशन की चल रही काउंसलिंग में अचानक छात्र और परिजन फीस बढ़ोतरी को लेकर हंगामा करने लगे गुस्साए परिजनों ने कॉलज में जम कर तोड़ फोड़ की, सुचना पर पहुची पुलिस ने लोगो को शांत कराया।
बताते चले 2 सितंबर को अखिलेश सरकार ने आदेश दिए थे की प्राइवेट मेडिकल कॉलेजो की 50 प्रतिशत सीटों की फीस 36000 रुपये की जाएँगी,जिसके बाद आज कानपुर मेडिकल कॉलेज में प्राइवेट कॉलेजों की एडमीशन की काउंसलिंग हो रही थी तभी अचानक छात्रों और परिजनों ने वह हंगामा शुरू कर दिया ,अभिभावकों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरकार के आदेशों को ना मानते हुए आज उनसे 20 लाख रुपए की मांग की जा रही है,इसी बढ़ी फीस से गुस्साए लोगो ने जम कर हंगामा काटा और तोड़ फोड़ की सुचना पर पहुची पुलिस ने लोगो को शांत कराया और फिर से शांति ढंग से काउंसलिग शुरू की गई।