बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
अन्जनी राय
बलिया पुलिस ने विभिन्न थानों में 151 में 5 लोगों को गिरफ्तार कर चालान किया।
पुरानी रंजिश में मारपीट के मामले में 3 पर हुआ मुकदमा
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र के अपायल गांव में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर एक महिला से मारपीट और गाली गलौज करने के मामले में शशिभूषण सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह समेत तीन लोगों पर पुलिस ने धारा 452, 323, 504, 506 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया।
विद्युत चोरों पर हुई कार्यवाही
बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में कटिया लगाकर अवैध रूप से विद्युत चोरी करने के आरोप में अच्छे कुमार शर्मा पुत्र स्व0 शिवपूजन शर्मा समेत 4 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 135 विधुत अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना शुरू की।
मुर्गा के लिए मारपीट में पुलिस ने की कार्रवाई
बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा गांव में जबरदस्ती मुर्गा पकङकर ले जाने व फरियादी से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने उपेन्द्र सिंह पुत्र रामप्रवेश सिंह समेत 3 लोगों के विरुद्ध धारा 323, 504, 506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।
फर्जी तरीके से वसीयत कराने के मामले में कार्रवाई
बलिया : सिकन्दरपुर थाना अंतर्गत भरयांव निवासी संन्तोष कुमार पाठक पुत्र स्व0 कमलदेव पाठक द्वारा एक महिला की जमीन को फर्जी इम्पोस्टर व महिला का फोटो लगाकर गलत तरीके से दस्तावेज पेश कर फर्जी वसीयत कराने के आरोप में पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में तीन पर मुकदमा
बलिया : सिकंदर पुर नगर में जबरदस्ती विद्युत आपूर्ति करना व सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए और मारपीट एवं गाली गलौज करने के आरोप में पुलिस ने लालू शर्मा पुत्र मोती शर्मा समेत 3 लोगों के विरुद्ध धारा 353, 323, 504, 506 भादवि व 3(1)10 एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की।
शातिर अपराधी के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही
बलिया : सिकंदर पुर थाना पुलिस ने एसपी बलिया प्रभाकर चौधरी द्वारा चलाये गये अभियान के तहत दण्डनीय अपराध करने के अभ्यस्त अपराधी मोहर गौंड पुत्र सहदेव गौंड निवासी लिलकर के विरुद्ध गुण्डा एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया।