मऊ के प्रमुख समाचार संजय ठाकुर के साथ
आंगनबाड़ी कर्मियों ने मुख्य सेविका को बनाया बंधक
मऊ : (घोसी)उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की मंडल मंत्री सिंधु यादव ने 25 सितंबर को आयोजित पल्स पोलियो अभियान में कार्यकर्ताओं के भाग न लेने का दावा किया है। बुधवार को पूरे रौ में रही सैकड़ों आंगनबाड़ी महिलाओं ने बाल विकास परियोजना बड़रांव के बोझी स्थित कार्यालय पर श्रीमती यादव एवं जिला मंत्री भानुमति सिंह के नेतृत्व में कार्यालय पर ताला जड़ मुख्य सेविका को बंधक बना लिया
प्रोन्नति व मानदेय सहित कर्मचारी की श्रेणी पाने को तरस रही आंगनबाड़ी महिलाएं शासनादेश के विपरीत अन्य विभागों संग ड्यूटी के साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेती हैं। ऐसे में गत एक पखवारा से 24 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तर पर महिलाएं कार्य बहिष्कार कर धरना व प्रदर्शन कर रही हैं। इस क्रम में बोझी कार्यालय पर जुटी महिलाओं ने कटोरी,थाली एवं चम्मच बजाकर विरोध प्रदर्शन के बीच जमकर नारेबाजी किया महिलाओं को संबोधित करते हुए मंडल मंत्री श्रीमती यादव ने कहा कि मांगे न माने जाने पर 25 सितंबर को पल्स पोलियो का बहिष्कार किया जाएगा
प्राइवेट लाइनमैन संघ का धरना तीसरे दिन भी
घोसी (मऊ) : बीमा एवं पीएफ सहित पहचान पत्र निर्गत किए जाने की मांग को लेकर प्राइवेट लाइनमैन संघ ने तीसरे दिन बुधवार को भी स्थानीय अधिशासी अभियंता तृतीय खंड के कार्यालय पर धरना दिया। धरना सभा को संबोधित करते हुए गोपाल शाही ने कहा कि तीन दिन से हो रहे कार्य बहिष्कार के बावजूद विभाग एवं ठेकेदारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। ऐसे में लाइनमैन भी इस धरना को अनिश्चितकाल तक जारी रखने पर आमादा है अंजनी शाही, ओमकार चौहान, भगवंत एवं राधेश्याम ने धरना सभा को संबोधित कर बीमा एवं पीएफ की मांग किया। हरिकेश यादव सहित तमाम प्राइवेट लाइनमैन उपस्थित थे।
करंट की चपेट में आने से वृद्धा गंभीर
मऊ :घोसी नगर अंतर्गत बड़ागांव के पकड़ी मोड़ निवासिनी रमावती देवी 70 पत्नी स्व. मुक्खू बुधवार की दोपहर लगभग सवा एक बजे पंखा में प्रवाहित हो रही करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वृद्धा के घर में एक कुत्ता मांस का टुकड़ा लेकर घुस गया। उसे भगाने के बाद वह दुर्गंध समाप्त करने को पोंछा लगा रही थी कि अचानक चल रहे टेबल पंखा से स्पर्श कर गई। पंखा की बाडी में न जाने कैसे करंट प्रवाहित हो रही थी। सिर के बल गिरी महिला को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
रानीपुर ब्लाक के पांच गावो में जिलाधिकारी द्वारा चौपाल लगेगी आज
मऊ : सशक्त गांव विकसित प्रदेश अभियान के तहत प्रत्येक गुरुवार को पांच-पांच गांवों में चौपाल लगाकर ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने और जन समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 22 सितंबर को चौपाल लगाई जाएगी। इसमें ग्राम पंचायतों के अंतर्गत जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण मौके पर ही किया जायेगा।
गुरुवार को 11 बजे जिलाधिकारी निखिल चंद्र शुक्ला द्वारा विकास खंड रानीपुर के ग्राम सभा मठिया ब्राह्मणपुरा, रानीपुर में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 12 बजे, फतेहपुर में परियोजना निदेशक बीबी सिंह द्वारा एक बजे, किन्नूपुर में जिला विकास अधिकारी द्वारा दो बजे, मंडुसरा बुजुर्ग में उपायुक्त मनरेगा द्वारा तीन बजे चौपाल लगायी जाएगी। इस अवसर पर समाजवादी पेंशन योजना, लोहिया ग्रामीण आवास योजना, नि:शुल्क लैपटाप वितरण योजना, संशोधित कन्या विद्या धन योजना, कामधेनु, मिनी कामधेनु डेयरी, माइक्रो कामधेनु डेयरी योजना, कृषक दुर्घटना बीमा योजना, 102 नेशनल एंबुलेंस सर्विस, स्वास्थ्य, जननी सुरक्षा योजना, निराश्रित महिला पेंशन, किसान, वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन, डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना, जनेश्वर मिश्र योजना, समाजवादी श्रवण यात्रा योजना, कब्रिस्तान आदि योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की जायेगी। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएं स्वच्छ भारत मिशन, 14वां वित्त आयोग, पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, स्कूल चलें हम सर्व शिक्षा योजना सहित योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी।
कोटेदार ने की एसडीएम से शिकायत
मऊ :मुहम्मदाबाद गोहना के बरईपुर खराती मोहल्ले के लोगो ने कोटा दुकानदार द्वारा निर्धारित मात्रा में और निर्धारित दर में राशन न वितरित किए जाने पर गुस्साए लोगों ने दुकान पर खूब हो-हल्ला मचाया। बाद में हो हल्ला मचाने वाले लोगों ने इसकी लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी आरडी पांडेय को दिया। लोगों ने कहा कि कोटेदार निर्धारित दर से ज्यादा धन वसूली करता है। तथा लोगो द्वारा विरोध करने पर देख लेने की धमकी भी देता है। उप जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया। और जांच करने का निर्देश दिया।
गैर हाजिर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
मऊ : जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक जिलाधिकारी निखिल चंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को हुई। इसमें पिछली बैठक के अनुपालन पर चर्चा की गयी। बैठक में यूपीएसआईडीसी की तरफ से तथा लोक निर्माण विभाग से कोई अधिकारी, कर्मचारी के उपस्थित न रहने पर स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए कि क्यों न आपके खिलाफ कार्यवाही की जाय।
जिलाधिकारी ने ताजोपुर औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखने के निर्देश दिए औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में नगर पालिका द्वारा कार्य कराने के निर्देश दिए गए समाजवादी युवा स्वरोजगार योजना के 46 आवेदन प्राप्त हुए जिस पर आगे की कार्यवाही चल रही है। मेसर्स हिंदुस्तान इंडस्ट्रीज, मेसर्स अजय इंडस्ट्रीज, मेसर्स अशोक इंडस्ट्रीज के भूखंड को निरस्त करने के लिए भूखंड मालिकों के पक्ष को सुनने तथा निरस्तीकरण के समय को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी, उप कृषि निदेशक डॉ. आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार, सहायक निबंधक सहकारिता रामनयन सिंह सहित समस्त उद्यमी उपस्थित थे।
ट्रेन के धक्के से बालिका की मौत
मऊ : अदरी देहात के नवपुरवा मौजा निवासिनी पांच वर्षीय भोली नामक बालिका की बुधवार को ट्रेन के धक्का लगने से मौत हो गई। हादसा सुबह आठ बजे का है। बालिका खेत में जा रही थी उसी वक्त वहां इंटरसिटी ट्रेन आ गई इसमें असावधानी वश वह ट्रेन से धक्का खाकर गिर पड़ी उसे ग्रामीणों ने तुरंत पास स्थित एक चिकित्सक को दिखाया किंतु उसे बचाया नहीं जा सका उसके पिता रामप्रकाश चौहान ने स्थानीय जीआरपी को पुत्री के ट्रेन के धक्के से मरने की जानकारी दी किंतु जीआरपी ने इसकी सुधि नहीं ली।
भट्ठे के विवाद में फायरिंग, बाल-बाल बचा युवक
मऊ :मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के सुरहुर चट्टी पर बुधवार की शाम कार से आ रहे युवक पर बाइक सवारों ने फायरिंग की। संयोग रहा कि गोली नहीं लगी और लक्षित युवक बाल-बाल बच गया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दौड़ाकर एक हमलावर को धर दबोचा। हमलावरों की संख्या तीन बताई गई जो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। घटना के पीछे भट्ठे का विवाद बताया जाता है।
प्रवीण पाठक सुरहुरपुर गांव के निवासी हैं। इन्होंने क्षेत्र के जमुई गांव के पास अपने एक परिचित के पार्टनरशिप में भट्ठा खोल रखा है। इधर कई महीनों से हिसाब-किताब को लेकर दोनों पार्टनरों में तनातनी चल रही थी। प्रवीण पाठक का आरोप है कि इसी रंजिश को लेकर बुधवार की शाम जब वे अपनी कार से घर से मुहम्मदाबाद के लिए निकले तो एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने उन्हें लक्ष्य कर गोली चला दी। संयोग रहा कि कार स्टार्ट हो चुकी थी और गति पकड़ ली थी, इसके चलते गोली नहीं लगी। फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों ने बाइक सवारों को दौड़ा लिया दो हमलावर तो भाग निकले लेकिन विवेक सिंह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया इसी बीच लोगों ने फोन से पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए हमलावर को थाने ले आई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की कोतवाली में काफी भीड़ जमा हो गई थी।
परमोशन के लिए बीएसए कार्यालय पर जड़ा ताला
मऊ : प्राथमिक शिक्षक संगठन के लोगों ने बुधवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया कहा कि पदोन्नति नियम-कानून के विपरीत मनमाने ढंग से करने की कोशिश की जा रही है। इसे किसी भी हालत में नियम विरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा।
संगठन के अध्यक्ष स्वामीनाथ राय ने कहा कि हम यहां से तभी हटेंगे जब बीएसए आकर पदोन्नति नियमानुसार करने हेतु आश्वासन देंगे। कहा कि मांगों के संदर्भ में बार-बार अनुरोध करने के बाद भी उक्त मुद्दे पर कोई आश्वासन नहीं दिया गया है। इसको लेकर कई बार मिलने का प्रयास किया गया किंतु अब संघर्ष ही एकमात्र रास्ता बचा है। अध्यापकों का परमोशन कराने के लिए धरना-प्रदर्शन ही एक मात्र रास्ता बचा है। संगठन के नित्यप्रकाश यादव ने कहा कि हमें अपने हितों के लिए लड़ना ही पड़े़ेगा। उधर देर शाम को कार्यालय आने पर बीएसए राकेश ने शिक्षकों को आश्वासन दिए कि सभी 250 अध्यापकों का पदोन्नति की सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद शिक्षकों ने धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया
हिन्दू युवा वाहिनी ने पाकिस्तान सरकार व आतंकवाद का फूंका पुतला
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : जम्मू कश्मीर के उरी में गत रविार को हुए हमले में शहीद हुए 18 जवानों के विरोध में बुधवार को हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने एक जुलूस निकाला शहीद चौक पर पहुंचकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ व आतंकवाद का पुतला फूंका। बाद में कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए जमकर आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी किया सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर हमले में शहीद हुए जवानों की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान बार बार हमारे देश में धोखे से हमला करता है। पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की अवश्यकता है
बाइक सवारों ने मारी गोली
मऊ : बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली साथ ही राहगीर महिला को भी लगी गोली,युवक की हालत गंभीर बीएचयू (वाराणसी) के लिए रेफर । शहर कोतवाली क्षेत्र के सहादतपुरा की घटना।
मामूली विवाद में जमकर मारपीट एक दर्जन महिलाएं घायल।
मऊ में एक मामूली विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई जमकर मार पीट, एक दर्जन महिलाएं घायल। सभी जिला अस्पताल में करा रही है इलाज । मोहम्दाबाद कोतवाली क्षेत्र के शिया बस्ती कबूलपुर का मामला।