ग्रामीण युवकों ने किया सराहनीय कार्य, आस पास बना चर्चा का विषय
आखिर उत्साह रंग लाया और देखते ही देखते कड़ी मेहनत कर रास्ता जिससे खिल्ला (पीपरसाथ)जो मुख्य सड़क से सम्पर्क कराता है ।उसे साफ करने मे सफल हुए। जिसमे धिरेन्दर यादव , शलवन्त, शिवधन, पंकज , रामनयन, विसर्जन , प्रमोद, गोलू समेत काफी लोग देवानन्द के अगुवाई मे रास्ता मरम्मत करने का कार्य किए। जबकि सूचक के अनुसार रतनपुरा ब्लाक मे प्रथय श्रेणी कार्य करने मे गिनती की जाती है इस गांव की । किन्तु लोगों का कहना है कि यहां कार्य भी राजनीति के अनुरूप कराया जाता है। लोगों का कहना है कि कहीं एसे भी रास्ता मरम्मत किए गए हैं जिससे कोई आता जाता भी नहीं है । किन्तु इसके लिए कई बार निवेदन किया गया फिर एक दिन भी सुनवाई नही होने के कारण स्वंय कार्य पुरा करना पडा। सफाईकर्मी भी कभी इस गांव मे नही दिखता है लेकिन प्रधान जी हर माह पे रोल बनाने मे लेट नही करते। वहीं ए डी ओ पंचायत स्पष्ट कहते हैं अकेले कैसे काम करेगा। कहीं लेन देन करने का मामला तो नही। उपरोक्त कार्य से मनरेगा के कार्यों का पोल खुलता है कि कहीं कागज़ पर ही कार्य कराने व भूगतान का मामला सही तो नही है ।