27 करोंड़ की लागत से सादात-मजुई मार्ग के चौड़ीकरण का शुभारम्भ
शाहनवाज़ अहमद
गाजीपुर। विधायक सुभाष पासी ने सादात-मजुई मार्ग के चौड़ीकरण के कार्य का शुभारंभ को किया। चौड़ीकरण का कार्य करीब 27 करोंड़ की लागत से होना है। विधायक ने बाढ़ पीडि़त गांवों हथौड़ी, खरौना, सिधौना मल्लाह बस्ती, हरिजन बस्ती, भुजाड़ी व गौरी के मल्लाह व हरिजन बस्ती में करीब दो हजार खाद्य सामग्री के पैकेट बांटे। इस अवसर पर श्री पासी ने कहा कि पीडि़तों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराया जायेगा। मौके पर रीना पासी, राजेंद्र यादव, छोटे लाल यादव आदि लोग उपस्थित थे।