लोहिया पार्क में चल रही है अवैध दुकानें, जीडीए नहीं दे रहा है ध्यान
कुलदीप
साहिबाबाद। शालीमार गार्डन में बना लोहिया पार्क इन दिनो लोगों के सैर सपाटे के लिए ही नहीं बल्कि इसमें खुली अवैध दुकानों के लिए भी खासी चर्चाओं में है। जहां धूम्रपान के सामान के अलावा अन्य सामान भी धड़ल्ले से बेचे जा रहे है। लेकिन उसके बावजूद भी अब तक इस पार्क में चल रही इन अवैध दुकानों को जीडीए ने बंद नहीं किया है।
यहां लोहिया पार्क इस इलाके का सबसे बड़ा पार्क है। जिसमें एंट्री करने के लिए 5 रुपये शुल्क प्रति व्यक्ति जीडीए वसूलता है। जिसकी खास बात यह है कि इसमें हरियाली ही नहीं बल्कि धावकों के लिए रनिंग ट्रैक तक बना हुआ है। यही कारण है कि इसमें सुबह-षाम हजारों की संख्या में लोग इस पार्क का लुत्फ उठाने आते है। लोगों का आरोप है कि जब से इस पार्क में 3 अवैध दुकानें खुली है तब से यहां का माहौल प्रदूषित तो हो ही रहा है। उसके अलावा इन दुकानों के आगे अवारा किस्म के लड़के भी खड़े रहते है जो कि सिगरेट पीते हुए यहां पर आने वाली महिलाओं की साथ छेड़छाड़ भी करते है। ऐसे कई मामले इस पार्क में समय-समय पर प्रकाष में भी आ चुके है लेकिन अब तक पुलिस व जीडीए विभाग ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है। लोगों की मांग कि इस पार्क की सुंदरता न बिगड़े व जनहित को देखते हुए इन अवैध दुकानों को बंद किया जाना चाहिए। जब इस संबंध में जीडीए अधिकारियों से बातचीत की गयी तो उन्होंने महज यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें अवैध दुकानों के संबंध में कोई जानकारी नहीं है।