डीएम आवास पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत
अखिलेश सैनी
बलिया। जिलाधिकारी आवास पर तैनात होमगार्ड जवान की मौत सोमवार की रात पेट में दर्द होने से हो गयी। पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शाम को जैसे ही गांव शव पहुंचा, होमगार्ड के सैकड़ों जवान शोक संवदेना व्यक्त करने पहुंच गये। हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी काशीनाथ यादव (48) पुत्र राजबलम यादव बतौर होमगार्ड जिलाधिकारी कार्यालय पर तैनात थे।
तैनाती के दौरान ही रविवार की रात 11 बजे काशीनाथ के पेट में दर्द हुआ। सहयोगियों ने उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां इलाज के बाद उन्हें आराम हो गया। इस पर सहयोगियों ने उन्हें घर पहुंचा दिया। सोमवार को पुन: उनकी तबीयत खराब हुई। आनन-फानन में परिवार वाले काशीनाथ को लेकर बलिया निकले, लेकिन रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी। परिवार वाले उन्हें भरसौता स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होते ही पहुंची हल्दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काशीनाथ के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी उषा देवी की हालत बेसुधों जैसी हो गयी है। वहीं, पुत्र अशोक, अनिल, अतिश व पुत्री खुश्बू का रोते-रोते बुरा हाल है।