पल्स पोलियो अभियान नहीं लटका अधर में पल्स पोलियो अभियान, अध्यापक और आम जनता द्वारा पिलाई गयी दवा
फारूख हुसैन
पलिया कलां (खीरी)=आँगन वाड़ी कार्यक्रत्रियों की हड़ताल का शासन पर कोई प्रभाव नही पड़ा, बल्कि पल्स पोलियो अभियान पहले की तरह से ही पूर्ण रूप से सफल रहा ।जिसके कारण आँगन वाड़ी कार्यक्रत्रियों की बहुत बड़ा धक्का लगा है ।
आपको बताते चले कि आँगन वाड़ी कार्यक्रत्रियो की अपनी जायज माँगो को पूरा करवाने के लिए हड़ताल और धरना प्रदर्शन दो सितम्बर से पूरे उत्तर प्रदेश में चल रहा ।जिसके चलते पूरे उत्तर प्रदेश की सभी आँगन वाड़ी कार्यक्रत्रियो ने पच्चीस तारीख को होने वाले पल्स पोलियो अभियान में कोई भी कार्य न करने का फैसला किया था परंतु उनकी सभी माँगों और उनके धरना प्रदर्शन को एक किनारे रख कर शासन ने अध्यापकों और आम लोगों को पल्स पोलियो अभियान के तहत पाँच वर्ष तक के बच्चो को पोलियो की दवा पिलवाने के लिए रख दिया जिसमें आम लोगों को रूप ये देकर और अध्यापकों ने बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए खुद सभी के घरों में जा जा कर पोलियो की दवा पिलाने का कार्य किया । जिससे आँगन वाड़ी कार्यक्रियो को बहुत बड़ा झटका लगा है ।