बच्चों को शिक्षित बनाने का लें संकल्प :- जुगल किशोर ।
रामपुर/ नजीर दूला खां / बिलासपुर
उत्तरप्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष तथा दर्जा राज्यमंत्री जुगल किशोर वाल्मीकि ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोग केवल निकायों में ही नौकरी करने तक सीमित न रहें, बल्कि अन्य विभागों में भी नौकरी करने का लक्ष्य बनाएं। वह शनिवार दोपहर अपने क्षेत्रीय दौरे के दौरान नगर पालिका परिसर में आयोजित वाल्मीकि समुदाय की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा की अशिक्षा वाल्मीकि समाज की सबसे बडी दुश्मन है और यही उनके शोषण तथा उत्पीड़न का कारण भी है।
समाज के लोग आज से ही अपने बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प ले और जागरूक हो। इसके बाद ही वह अपने हक और अन्याय से लडने के पूरी तरह काबिल हो सकेगे। उन्होंने कहा कि सरकार उनके समुदाय के हितों के लिए खुले दिल से प्रयास कर रही है। उन्होनें सरकार से सीवर में काम करने के दौरान दुर्घटना का शिकार होने पर दस लाख रूपये का मुआवजे का प्रस्ताव पास कराया है। इस दौरान दर्जा राज्यमंत्री ने मोहल्ला टाण्डा हुरमतनगर में जन समस्याओं को भी सुना।