अनियंत्रित होकर स्कूल बस खड्डे में पलटी,सात बच्चे घायल हो सकता था बड़ा हादसा ।
- डग्गामार बस मे ले जाते हैं स्कूल के बच्चे को और स्कूल, संचालक करते हैं मनमानी पैसा वसूली।
- ग्रामीणों ने क्रेन से बस निकलवाई , पुलिस को पता न चले इसलिए चालक ने बस को छुपाया ।
- एआरटीओ ने बिना फिटनिस के एक छोटी बस समेत तीन वाहन किए स्कूल से बरामद ।
इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आनन-फानन में क्रेन मंगवाकर बस को खड्डे से बाहर निकलवाया।जिसमें गांव के सात बच्चों के हल्की चोटे आई है। लेकिन बडा हादसा होते-होते बच गया। मौकें पर स्कूल प्रबंधक भी पहुंच गए। और चालक ने मौका देखकर बस को कही और छुपा दिया। वही सूचना मिलने पर पुलिस व एआरटीओ कौशलेन्द्र प्रताप यादव भी पहुंच गए। और स्कूल पहुंचकर जानकारी हासिल की। वहीं उनको पता चला कि स्कूली बसे बिना फिटनिस के चलाई जा रही है। इसलिए उन्होने स्कूल से एक छोटी बस व दो जीपे बरामद की है। बाकी की बसे व वाहन बच्चों को लाने वाले स्कूल प्रशासन ने छुपा दिया। वही ग्रामीणों ने एआरटीओ को बताया कि स्कूल प्रशासन बस का चार्ज तो मुहं मागे वसूल करता है। लेकिन बसे बिना फिटनिस के चलाई जा रही है। इससे पहले भी कई बार बसे अनियंत्रित होकर पेड से भी टकरा गई है। लेकिन स्कूल प्रशासन कोई कार्रवाई अमल में नही ला रहा वही एआरटीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है। कि कार्रवाई अपने स्तर से भी करेगें। और विभाग को भी लिखेगें।