गोला गोकर्ण नाथ को जिला बनाये जाने की मांग राज्यपाल से संबोधित तहसीलदार को दिया ज्ञापन
फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी) गोला गोकर्ण नाथ= लोक शक्ति पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष कुंबर राधवेन्द्र सिंह व नगर के समाज सेवी अशोक अग्रवाल ने गोला को जिला वनाये जाने का नारा बुलंद कर दिया है लोक शक्ति पार्टी ने महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार गोला दे कर गोला को जिला वनाये जाने की मांग की है उनके साथ जुलूस की शक्ल मे सैकडो नगर व आसपास के क्षेत्र के सैकडो कार्य कर्ताओ ने नारेबाजी करते हुये तहसील आकर गोला को जिला बनाये जाने समेत दस सूत्रीय ज्ञापन तहसील दार गोला को सौंपा ।
नगर के समाज सेवी व प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक अग्रवाल ने गोला को जिला बनाये जाने की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुये कहा गोला मे अब बडी रेल लाईन का कार्य पर है गोला से हो कर गुजरने वाला पीलीभीत वस्ती मार्ग और चौडा होना प्रस्तावित है जिसके चलते गोला नगर अब प्रदेश के साथ साथ राष्ट्रीय राजधानी से डाईरेक्ट जुडने जा रहा है बडी ब्राडगेज रेल लाईन व फोरलेन सडक मार्ग से जुड जाने से आबागमन की दिक्कते समाप्त हो जाने के साथ साथ नये रोजगारो का रास्ता भी खुल जायेगा
गोला नगर की भौगोलिक स्थिति पर चर्चा करते हुये उन्होने कहा कि सम्पूर्णा नगर से आनेबाला मार्ग दुरुस्त हो जाने व कुकरा भीरा गोला मार्ग भी चौडा हो जाने के बाद मोहम्दी, पलिया ,सम्पूर्णा नगर की दूरी दो पहिया चार पहिया वाहन से गोला से सिर्फ डेढ घंटे की रह जायेगी ऐसे मे गोला जिला वनाये जाने से जिले के किसी क्षेत्र से आराम से जिला मुख्यालय पर कार्य निपटा कर नागरिक आराम से उसी दिन घर बापस लौट सकेंगे ।
अशोक अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही वह गोला को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर नगर व क्षेत्र के सभी वर्गो व राजनैतिक दलो के प्रबुद्ध नागरिको के साथ बैठक कर जिला वनाने की मांग को मिशन का रूप दे देंगे ।