बलिया की प्रमुख खबरें अन्जनी राय/संजय ठाकुर के संग
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसा
बलिया : भीमपुरा थाना क्षेत्र के मुहम्मद पुर मठिया गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति झूलसा, आनन फानन में गांव के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
विद्युत विभाग द्वारा किए जा रहे छापेमारी से बिजली चोरों में मचा हङकंप
बलिया : सुखपुरा विद्युत उप केंद्र से जुड़े विभाग के आधा दर्जन अधिकारियों व कर्मचारियों के छापेमारी से पूरे क्षेत्र के विद्युत चोरो में हड़कंप सा मच गया। जो जहां था वही से भागे भागे अपनी कटिया कनेक्शन हटाने लगा । जेई रवि प्रसाद के नेतृत्व में सूर्यपुरा, शिवपुर गांवो में विद्युत जांच किया गया जहां दर्जनों लोगों के अवैध कनेक्शन काटे गए। अधिकारियों ने कहा कि उपभोक्ता प्रत्येक दशा में कनेक्शन करा लें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में पाक के खिलाफ प्रदर्शन अभी भी जारी, लोगों में काफी आक्रोश
बलिया : उड़ी आतंकी हमला में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने तथा पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का इजहार करने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के लोगों ने जगह-जगह जहां कैंडिल मार्च व प्रार्थना सभा आयोजित कर जिले के शहीद राजेश यादव सहित अन्य के प्रति अपनी संवेदना जताई वहीं पाकिस्तानी झंडा व पाक पीएम का पुतला जला कर अपने गुस्से को जाहिर किया। इस कङी में नगरा, बेल्थरा रोड, मालीपुर, ताङीबङा गांव, सुखपुरा, मनियर समेत जनपद के कई स्थानों पर पाकिस्तानी प्रधान मंत्री का पुतला दहन किया गया।
बलिया : कृषि सूचना तंत्र सुधारहिणी कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना के अन्तर्गरत खंडस्तरिय गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिको ने कृषकों को आधुनिक खेती के बेहतर टिप्स दिए। गोष्टी में कृषकों की समस्याओं के निदान रोग निवारण व दवा की विस्तृत जानकारी दी गई गोष्ठी में कृषकों की विशेष भागीदारी रही।
गंगा नदी में स्नान करते समय डूबने से बालक की मौत
बलिया : नरहीं थाना अंतर्गत पलिया खास गंगा घाट पर नदी में डूबने से बालक की मौत हो गई । बताते चलें कि पिपरा कला निवासी रोशन शर्मा (12) अपनी माँ के साथ जीवित पुत्रिका व्रत में गंगा स्नान करने के लिये अपनी माँ के साथ पलिया खास गंगा घाट पर गया था जहां स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा । उपस्थित लोगो ने कड़ी मशक्कत से बहार निकल तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही पहुचाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।