सार्वजनिक स्थानों पर नशा करते व्यक्तियों पर कार्यवाही कर चालान किया, नशा मुक्ति के निर्देश दिए।
रविशंकर /रामपुर
रामपुर के पटवाई कन्या इंटर कॉलेज में तम्बाकू छोड़ो अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत बच्चों को जो कि हमारे देश के भविष्य हैं यह संदेश दिया गया कि वह अपने जीवन को सुखद और सरल बनाने के लिए तंबाकू या उस जैसे किसी भी उत्पाद का प्रयोग ना करें और ना ही किसी को करने दें ऐसा कर कर ही हम अपने देश की नींव को मजबूत बना सकते हैं तंबाकू यह उस जैसे कई उत्पाद हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है इस अभियान के माध्यम से नव पीढ़ी को यही समझाने की कोशिश की गई कि वह अपने जीवन को गुटखा पान तंबाकू अर्थात नशामुक्त बनाएं। वही रेलवे स्टेशन बस अड्डा व् सरकरी अस्पताल में भी तम्बाकू मुक्ति अभियान चलाया गया जहाँ एक तरफ लोग नशे की लत के आदि होते जा रहे हैं इस लिए इस अभियान में तंबाकू आदि छोड़ने की बातों पर ज्यादा ध्यान दिया गया ।वहीं जगह-जगह लोगों के चालान काटे गए अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या धूम्रपान पर सरकार अंकुश लगा पाएगी या आम जनता अपनी इन गलत आदतों के कारण अपना जीवन कष्टमय बनाती रहेंगी।