राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अनिश्चितकालीन धरना भूख हड़ताल
रामपुर। मोहित कुमार
◆रामपुर न्यूज़
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के सदस्यों ने अनिश्चितकालीन धरना भूख हड़ताल एवं सामूहिक कार्य बहिष्कार के संबंध में मुख्यमंत्री से अपील करते हुए भारी संख्या में जमा होकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के प्रति रोष जाहिर किया।
संविदा कर्मचारियों ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को रखते हुए संविदा कर्मियों के हित में धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल एवं सामूहिक कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन ठाकुर मयंक प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया संविदा कर्मियों ने अपनी 6 मुख्य मांगे इस प्रकार जाहिर की।
01:- जॉब सिक्योरिटी (नियमित कर्मचारी की नियुक्ति होने के उपरांत कार्यरत संविदा कर्मी तथा जनपद एवं राज्य स्तर पर अधिकारियों की मनमानी की वजह से निकाला जाना)।
02:- नियमित नियुक्तियों में संविदा कर्मियों को वरीयता पर नियमित करना तथा जो पद सृजित नहीं हैं, सृजित कर समायोजित किया जाए।
03:- दिनांक 30/06/2013 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा घोषित रिजवी कमेटी की संस्तुतियों को जल्द से जल्द लागू किया जाए।
04:- आउटसोर्सिंग के माध्यम से नियुक्त (ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक mcts ऑपरेटर एवं अन्य) कर्मियों को जिला स्वास्थ्य समिति में समायोजित करना एवं भविष्य में आउटसोर्सिंग भर्ती पर रोक।
05:- प्रदेशभर में तैनात स्वास्थ्य सेवाओं की रीड की हड्डी “आशा बहुओं” को निश्चित मानदेय एवं कर्मचारी का दर्जा ।
06:-एन0एच0एम0 से निष्कासित एम0पी0डब्लू0 एक्स रे टेक्नीशियन आदि की सेवाएं बहाल करना।