सीमा क्षेत्र के आकाश मे मद्धिम रोशनी की मूवमेन्ट बना कौतूहल व चर्चा का बिषय।

प्रदीप चौधरी 

महराजगंज- नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के बरगदवा थाना क्षेत्र मे आज शाम लगभग 7 बजे के आसपास गांव के लोग घर से निकल कर सड़कों और मैदानों मे आ गये। एक अजीब कौतुहल से होने लगी थी. कारण था आसमान में दिख रही एक हलकी रोशनी कि मूवमेंन्ट जो 180 डिग्री पर दाहिने से बाए घूम रही थी. गवई माहोल में यह खबर जंगल में आग कि तरह फ़ैल गई. सबकी नज़रे आसमान पर थी. सभी कौतूहलता से उस रोशनी को देख रहे थे और आपस में ही कयास लगा रहे थे कि यह क्या है.

 आपस मे बात करते करते लोगों मे कभी कभी अफरातफरी सी भी मच जा रही थी. लोगो का नजरिया एकदम अजूबा सा दिखाई दे रहा था. कोई कह रहा था कि पाकिस्तान के लड़ाकू विमान है तो कोई कहता कि नहीं चीन के लड़ाकू विमान है कभी कोई कहता नहीं मिसाइल है तो किसी ने तो परमाणु बम तक कि संज्ञा ऐसे दे दी जैसे कि वह परमाणु बम विशेषज्ञ हो. किसी ने कहा कि अंतरिक्ष यान है. सब मिला कर जितना मुह उतनी बाते हो रही थी. जबकि वास्तविकता जो देखने में प्रतीत हो रही थी वह यह थी कि नेपाल में किसी उत्सव में लगी फोकस लाइट कि रोशनी थी जो मूवमेंट कर रही थी.अंत तक सच्चाई का पता न चल सका और अब वह रोशनी दिखना बंद हो गई है.

जो भी हो इस एक घंटे के लगभग क्षेत्र में एक कौतुहल का विषय बना रहा, जितने मुह उतनी तरह कि बाते सुनने में आयी लोगो कि बाते सुनकर बरबस हंसी भी आ जा रही थी.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *