सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बौखलाए शरीफ, बोले- यह पाकिस्तान पर हमला
नई दिल्ली (29 सितंबर): भारतीय सेना के द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की सेना से लेकर उसके प्रधानमंत्री को समझ में नहीं आ रहा है कि इसके बाद क्या किया जाए। अभी तक हमें परमाणु बम की धमकी देने वाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री से लेकर विदेश मंत्री सभी चुप हैं।
हालांकि उनके प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत ने एलओसी में जो सर्जिकल स्ट्राइक की है वह पाकिस्तान के ऊपर एक हमला है। शरीफ ने कहा कि हम इस हमले की निंदा करते हैं। हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी नहीं समझा जाए। उन्होंने कहा कि हम अपने देश की सुरक्षा के लिए पुरी तरह से तैयार हैं।