आंगनवाडियो ने कहा भीख नहीं सम्मान चाहिए।
रविशंकर/रामपुर
विगत कुछ समय पहले मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर आंगनवाड़ी होने मोर्चा निकाला था जिसके कुछ समय बाद उनके इस प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए उनके वेतन में ₹1000 की वृद्धि की गई थी परंतु अब आंगनवाड़ीयों का कहना है कि उन्हें उनकी मांगों के अनुरूप वेतन वृद्धि चाहिए उन्हें यह भीख नहीं चाहिए जो अभी उन्हें दी गई है एक बार फिर वह आंदोलन करने के लिए तैयार हैं उन्होंने कहा के आंगनवाडियो को उनके किए जाने वाले कार्यों के हिसाब से कम से कम 18000 रुपए मानदेय मिलना चाहिए ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण ठीक प्रकार कर सके उन्होंने यह भी कहा पिछले आंदोलन के अंतर्गत दो आंगनवाड़ियों की मृत्यु हो गई है इस स्थिति में उन्होंने सरकार से उनके परिवार को 10-10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही अपनी मांगों को लेकर पुन: आंदोलन करने की बात भी की।