जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की।
रविशंकर /रामपुर
जिला अस्पताल में आज जिला अधिकारी अमित किशोर ने अपने हाथों से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जनता के साथ सभी सामाजिक,राजनैतिक, धार्मिक और जनपद के सभी लोगों से आग्रह किया कि इस मिशन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।और पोलियो की खुराक पिलाकर इस जानलेवा बीमारी से अपने बच्चों को दूर रखें।आज से इस कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है।उन्होंने सभी लोग को अपने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूथों पर ले जाकर पोलियो की खुराक पिलाने को कहा। इस अभियान में लगभग 3 लाख से अधिक बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 1500 से अधिक बूथों पर दवा पिलाई जायेगी। सभी बूथों पर सुबह 8 बजे से टीमें मौजूद रहेंगी। इस अभियान से जो बच्चे छूट जायेंगे उन्हें डोर टू डोर दवा पिलाने के लिये अभियान चलाया जायेगा जिससे एक भी बच्चा पोलियो की खुराक पीने से नही रहेगा। इस मौके पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मामून शाह,महिला अस्पताल की सी एम् एस ज्योत्सना पंथ,सीएमएस डॉक्टर आर के ढल,ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर वी के त्यागी, आदि अधिकारी मौजूद रहे।