बीएसए का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर नौकरी कर रहे शिक्षक पर एफआईआर,
नवनियुक्त शिक्षकों ने 30 अगस्त को सम्बंधित स्कूलों पर पदभार भी संभाल लिया। इसी बीच, बीएसए डॉ़ राकेश सिंह को पता चला कि उनके फर्जी हस्ताक्षर से नियुक्ति पत्र तैयार कर नगरा थाना क्षेत्र के इसारी सलेमपुर निवासी पिन्टू कुमार राम पुत्र नन्हकू राम शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के प्रावि चौकारी पर कार्यभार ग्रहण किया है। बीएसए डॉ़ राकेश सिंह ने बताया कि जांचोपरांत यह तथ्य सामने आया कि उक्त युवक ने फर्जी तरीके से सहायक अध्यापक के पद पर कार्य कर रहा है। यही नहीं, फर्जीवाड़े के इस कृत्य में उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश यादव की भूमिका भी परिलक्षित हुई। बीएसए ने बताया कि फर्जी सहायक अध्यापक पिन्टू कुमार राम की न सिर्फ सेवा समाप्त कर दी गयी है, बल्कि उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिया गया है। इसके अलावा प्रधानाध्याक सुरेश यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।