डीएम के निर्देश पर अब अभियान चलेगा? स्कूलों-कॉलेजों के अभिलेख व फिटनेस की जाएगी जाँच
रामपुर/ नजीर दूला खां / बिलासपुर
बिलासपुर क्षेत्र के मानपुर ओझा मार्ग पर पलटी जे.के.कॉन्वेट स्कूल की बच्चों से भरी बस व उसमें हुए घायल बच्चों को संज्ञान में लेते हुए।जिलाधिकारी अमित किशोर के निर्देश पर स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए अब एसडीएम,एआरटीओ व सीओ संयुक्त रूप से अभिमान चलाएंगें। जिसमें स्कूलों व कॉलेजों के अभिलेख तथा फिटनेस चैक करेगें। एआरटीओ ने बताया कि अभियान के दौरान क्षेत्र के सभी स्कूल-कॉलेजों की बसों के अभिलेख तथा उनकी फिटनेस को चैक किया जाएगा।
स्कूलों में जाकर प्रबंध तंत्र को निर्देशित किया जाएगा और बच्चों तथा उनके अभिभावकों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। क्योकि क्षेत्र में इससे पूर्व भी कई स्कूलों की बसें फिटनेस न होने के कारण पलट व पेड से भी टकरा गई है।