जिलाधिकारी ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 की तैयारी के सम्बन्ध में ली बैठक।
रवि शंकर /रामपुर
जिलाधिकारी श्री अमित किशोर ने आज यहाँ कलेक्ट्रेट सभागार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 की तैयारियों की बैठक की समीक्षा करते हुए कहाकि सभी मतदान बूथों पर प्रकाश,गूगल मैपिंग(गूगल आधारित अप्लिकेशन के माध्यम से) अभियान में प्राप्त दावे- आपतियों ,विधान सभावार मतदाताओं की संख्या,मतदेय बूथों पर AMF संबंधी फोटो एवं डाटा अपलोडिंग , सत्यापन के दौरान मतदाताओं एकत्र किए गए मोबाइल नंबर, बूथों पर मूलभूत सुविधाये तथा विकलांग व्यक्तियों के सुविधाओं के मद्दे नज़र बनाये जाने वाले रैम्प आदि की अद्द्यतन प्रगति उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी अधिकारी द्वारा गलत रिपोर्ट देने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बैठक में उपस्थित एस डी एम् , तहसीलदार, वी आर सी एवं मतदान अस्थलों पर कम से कम मूलभूत सुविधाओं ( AMF) से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए की दो दिन में रिपोर्ट से अवगत कराये।