किसान यात्रा के तहत राहुल गांधी ने बरेली में किया रोड शो, खाट पंचायतों सहित कई मीटिंग में शिरकत की।
रविशंकर /बरेली
किसान यात्रा के तहत ‘देवरिया से दिल्ली’ निकले राहुल गांधी आज बुधबार को बरेली में रोड शो किया।इससे पहले उन्होंने रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स से मुलाकात की। इस दौरान स्टूडेंट्स के साथ राहुल ने फोटोज भी खिंचवाई। राहुल ने पंजाबी सत्संग सभा गुरुद्वारे, धोपेश्वर नाथ मंदिर और दरगाह-ए-आला हजरत पर भी मत्था टेका। बरेली के बाद राहुल रामपुर पहुंचे।91 किमी की यात्रा में उन्होंने 1 रोड शो 1 खाट सभा और 10 से ज्यादा मीटिंग्स कीं।
– राहुल ने श्यामतगंज के आजाद इंटर कॉलेज से 3 किमी का रोड शो किया है, जो साहू गोपीनाथ,मटकी चौकी, कुतुबखाना चौराहा, बडा बाजार, किला चौराहा होते हुए स्वाले नगर पहुंचे।
-इसके बाद राहुल परसा खेड़ा, फतेहगंज पश्चिमी मार्केट और धनेटा फाटक पर मीटिंग में शामिल हुए।
– दोपहर करीब 1.45 बजे वे रामपुर के क्युरार पहुंचें।
– इसके बाद मिलक स्थित अंबेडकर तिराहे पर डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
– करीब 2.45 बजे राहुल कैमरी के अल असगर राइस मिल में खाट सभा की।
– शाम 4 बजे चमरौआ मार्केट और उसके बाद अंबेडकर पार्क चौराहे पर मीटिंग में शामिल हुए।