महावीरी झंडा जुलूस और पूजनोत्सव की सुरक्षा को लेकर हुई बैठक, अचानक पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने नगर का लिया जायजा
बलिया : बिल्थरारोड नगर में आगामी छह सितंबर को होने वाले महावीरी झंडा जुलूस व पूजनोत्सव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को शुक्रवार को सीयर पुलिस चौकी पर पुलिस-पब्लिक बैठक हुई। जिसमें एएसपी रामयज्ञ यादव व एसडीएम अरविंद राय की मौजूदगी में पूजनोत्सव व जुलूस संपन्न कराने व सांप्रदायिक सौहार्द के साथ पूजनोत्सव संपन्न कराने को विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के तुरंत बाद एसपी प्रभाकर चौधरी भी नगर में पहुंच गए और नगर की पुलिसिंग का जायजा लेने के साथ ही मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। इसके पूर्व बैठक में एसडीएम अर¨वद राय, एएसपी रामयज्ञ यादव, सीओ श्रीराम आदि ने जुलूस पूजनोत्सव के दौरान किसी भी परेशानी हेतु सीधे अधिकारियों से संपर्क करने की अपील की। कहा कि जुलूस पूजनोत्सव के दौरान बवालियों से सख्ती से निपटा जायेगा।
इस दौरान पूजा समिति अध्यक्ष भोला जायसवाल, दुर्गा प्रसाद मधुलाला, प्रधान अंगद यादव, रामाश्रय यादव फाइटर, सभासद राममनोहर गांधी, जितेंद्र प्रजापति, लल्लन प्रसाद, सरदार महेंद्र सिंह, बजरंगी मद्धेशिया, मुन्ना वर्मा आदि ने अपने-अपने सुझाव दिए व समस्याओं के निपटारे हेतु गुहार लगाई। बैठक में थानाध्यक्ष नन्हें राम सरोज, चौकी इंचार्ज संतोष यादव समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।