आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, मांगें पूरी नहीं होने पर विभागीय कार्य ठप करने की दी चेतावनी
अन्जनी राय
बलिया : महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जनपदीय इकाई के सदस्यों ने अपनी 24 सूत्रीय मांगों की समर्थन में कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। धरना के दौरान वक्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर अपनी भड़ास निकालते हुए चेतावनी दी कि अगर मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया तो जिले के विभागीय कार्य ठप कर दिए जाएंगे।
लेक्ट्रेट के सभा स्थल पर आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि लोकायुक्त की जांच में दोषी सिद्ध हो चुके जिला कार्यक्रम अधिकारी को दंडित किया जाए तथा उनका स्थानांतरण गैर जनपद किया जाए। आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की मांगे पूरी न होने की दशा में पांच अक्टूबर को डीपीओ कार्यालय में तालाबंदी की बात भी वक्ताओं ने की। निर्णय लिया गया कि जनपद के सभी जन प्रतिनिधियों मंत्री, सांसद, विधायक आदि को मांग पत्र सौंपा जाएगा।