नफरत के लायक है बिजनौर के गुनाहगार, कमज़ोर को मारना बहादुरी नहीं है – आज़म खान
नगर विकास मंत्री माननीय मोहम्मद आज़म ख़ान ने बिजनौर के पैदा गाँव में हुई हिंसा में चार लोगों की हत्या पर खेद प्रकट करने के साथ ही कड़े शब्दों में घटना की निंदा की है। कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले नफ़रत के क़ाबिल हैं।ऐसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार करना चाहिए।कमज़ोर और मज़लूमों पर ज़ुल्म करने वाले मानव कहलाने के हक़दार नही हैं।ये लोग इंसान के भेष में छुपे हुए हैवान हैं।कमज़ोरों को मारना कोई बहादुरी नही है।
आज मथुरा के गौवर्धन में हुई सभा में आज़म खान के साथ मौजूदा सर्वसमाज के लोगों ने भी घटना की कड़ी निंदा की। आज़म खान ने आगे कहा की मैं कमज़ोरों और मज़लूमों से वादा करता हूँ कि उनके साथ इंसाफ होगा।दोषियों को बख़्शा नही जायेगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जायेगी।उनकी सज़ा दूसरे अपराधियों के लिए भी इबरतनाक होगी। कैबिनेट मिनिस्टर ने अपने बयान मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक समुदाय विशेष में इस क़दर दहशत फैलाना चाहती है कि वो समुदाय मतदान करने के लिए भी घर से न निकले। कैबिनेट मिनिस्टर ने मुख्यमंत्री जी से भी कमज़ोर समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है। अगर कमज़ोर समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित नही हुई तो ये कमज़ोर लोग अपने घरों से मतदान करने भी नही निकलेंगे जोकि भाजपा के मंसूबों की कामयाबी होगी।
बयान के अंत में एक बार फ़िर आज़म ख़ान ने घटना की कड़ी निंदा की।