बलिया- नहीं थम रही आम जन की मुसीबत, बाढ़ के बाद अब डायरिया का प्रकोप, दो की मौत कई चपेट में।
अन्जनी राय
बलिया में बाढ़ के बाद संक्रामक बीमारियों का प्रकोप शुरू हो गया है। दो दिन में कई बच्चे और वृद्ध इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। पिछले चौबीस घंटे के दौरान नरहीं और फेफना में डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई।
फेफना क्षेत्र के मिलकनवा गांव में कई बच्चे बाढ़ के बाद संक्रामक बीमारी डायरिया के चपेट में आ गए हैं। जिसका इलाज सीएचसी और जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग अब भी इस संक्रामक बीमारी से इनकार कर रहा है। यदि विभाग इसी तरह उदासीन बना रहा तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है। इस बाबत सीएमओ डा. पीके सिंह से पूछे जाने पर बताया कि मिलकनवा में डायरिया फैलने की जानकारी नहीं है। यदि इस तरह का मामला है तो जल्द ही स्वास्थ्य टीम गांव में भेजकर उसकी जांच कराई जाएगी।