जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही

अखिलेश सैनी
बलिया दिनांक 28.09-2016 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में 04 अभियुक्तो को धारा 151 द0प ्र0स0 में गिरफ्तार कर  चालान न्यायालय किया गया। जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोग

थाना बैरिया
दिनांक 27.09.2016 समय 17.30 बजे अभियुक्त विक्रमा सिंह प्रबन्धक(पूर्व विधायक) आदि 04 नफर द्वारा विद्यालय का पैसा 210000 रू0 जबरन निकाल लेना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 331/16 धारा 386,120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।

थाना नरही
दिनांक 27.09.2016 समय 09.15 बजे अभियुक्त रमाकान्त पासवान पुत्र स्व0 शिवमुनि पासवान सा0 कुत्तूपुर थाना नरही बलिया आदि 05 नफर द्वारा मुकदमे की पुरानी रंजीश को लेकर गाली गुप्ता देते हुए घर मे घुसकर मारना पीटना जिससे वादी की माॅ उम्र 52 वर्ष की मृत्यु हो जाना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 920/16 धारा 147,148,452,323,504,302 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।

थाना कोतवाली
दिनांक 27.09.2016 समय 00.10 बजे अज्ञात चोरो द्वारा घर का ताला तोड़कर जेवर व अन्य समान को चुरा ले जाना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1436/16 धारा 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।

थाना रसडा
दिनांक 27.09.2016 समय 15.40 बजे अभियुक्त रमाशंकर गुप्ता पुत्र स्व0 पराग गुप्ता सा0 कोटवारी थाना रसड़ा बलिया द्वारा विजली की बिल न जमा करना व कटिया लगाकर बिजली का उपभोग करना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 1436/16 धारा 138 विधुत अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।

थाना भीमपुरा
दिनांक 27.09.2016 समय 11.40 बजे अभियुक्त रामजीत राजभर पुत्र स्व. शेर सा0 मड़ई थाना भीमपुरा बलिया आदि 05 नफर द्वारा वादी के घर मे घुसकर सभी सदस्यो को मारना पीटना गाली गुप्ता व धमकी देना तथा समान को नुकसान पहुचाना सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 265/16 धारा 147,323,452,504,506,336 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचना प्रचलित है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *