बलिया में मनमानी तरीके से चलता है विद्यालय, सर्वे में पाया गया मिडिल स्कूल बंद।
साहेब ऐसे पढ़ेगा इंडिया,तो फिर कैसे बढेगा इंडिया
संजय ठाकुर।
बेल्थरा रोड बलिया। जंहा उत्तर प्रदेश सरकार में शिक्षा के लिए लाखो अरबो रुपये का बजट पास होता है वहीँ शिक्षा के नाम पर स्कूल के अध्यापक अपनी मनमानी करने से नहीं ऊबते।एक सर्वे के अनुसार हमारे संवाददाता ने प्राथमिक विद्यालय लोहटा पंचदौड़ा शिक्षा क्षेत्र सीयर जनपद बलिया के मिडिल और प्राइमरि स्कूल का जायजा लिया।जिसके अंतरगत जो खामिया खुल के सामने आई वो काफी शर्मनाक थी। दरअसल इस दिन (16/09/2106) वो विद्याल खुला ही नहीं था।
स्थानीय लोगो से बात करने पर मालुम पड़ा कि साहेब ये रोज का मामला है । इस विद्यालय में बच्चों के न आने पर अध्यापक बंधू स्कूल बंद करके अपने अपने घर को चले जाते है। वहीँ पास ही के स्थापित प्राइमारी पाठशाला के बारे मे आपको बतादें की बच्चों की संख्या के अनुसार नामांकन रजिस्टर में दर्ज बच्चों की संख्या ज्यादेपाइ गयी।प्रधानाचार्य अंजू देवी ने बच्चों के नामांकन के बारे बताया की हमारे विद्यालयमे 110 की संख्या है।लेकिन मौके पर केवल22 बच्चे पाये गए।