यू.पी. डीजीपी के बहादुरी के जज़्बे को सलाम, यूपी डीजीपी की बहादुरी खुद पर कराया टेजर गन का टेस्ट
संजय ठाकुर।
एक सच ही है कि एक सेना उतनी ही बहादुर होती है जितना उसका सेनापति बहादुर होता है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने आज बहादुरी की मिसाल पेश की। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए हुए टेजर गन का डेमो सबसे पहले अपने सीने पर किया। इस जाबांज़ ने अपने जान की भी चिंता नहीं की और अपने किसी अधिनस्त के बजाये खुद के सीने पर इस गन का वार सहना पसंद किया। टेजर गन की बुलेट सीने पर लगते ही कुछ देर के लिए डीजीपी जमीन पर गिर पडे़। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने बलवाईयों और आतंकियो को काबू में करने के लिए टेजर गन मंगवाई है, लेकिन टेजर गन कैसे एक व्यक्ति को अचेत कर सकती है, इसका डेमो देखने के लिए उन्होंने अपने किसी आधीनस्थ का नहीं बल्कि खुद का चयन किया। अपने आफिस के कमरे में जब इस गन का डेमो दिया जा रहा था उस वक्त उन्होंने अपना सीना आगे कर दिया। टेजर गन की बुलेट लगते ही डीजीपी जमीन पर गिर पडे़ औऱ कुछ देर के लिए अचेत हो गए। उनके सहयोगियों ने उन्हें हाथ पकड कर उठाया।
यह टेजर गन आस्ट्रेलिया समेत कई देशों में इस्तेमाल होती है। इस गन के लिए 15 फिट की दूरी से करंट मार कर किसी को अचेत कर उसे गिरफ्त में लिया जा सकता है। यह गन यूपी एटीएस के कमांडो को दी जाएगी।