हस्ताक्षर बनाकर गायब मिली दो अध्यापिकाओं कटा वेतन
अखिलेश सैनी
बलिया। बुनियादी शिक्षा की जमीनी हकीकत जानने निकले बीएसए डॉ़ राकेश सिंह ने शनिवार को शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज को टारगेट बनाया। इस दौरान औचक निरीक्षण में हस्ताक्षर बनाकर विद्यालय से गायब मिले दो शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी की दिया। शनिवार को शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्रावि बनरही पहुंचे बीएसए ने यूनिफार्म वितरण न होने पर नाराजगी जतायी।
यहां नामांकित 55 के सापेक्ष 16 बच्चे उपस्थित पाये गये। वहीं, उप्रावि बनरही की शिक्षिका सत्यम्बदा त्रिपाठी व उषा सिंह हस्ताक्षर बनाकर स्कूल से गायब मिली। बीएसए ने इनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। साथ ही कम छात्र संख्या पर भड़के बीएसए ने अगले निरीक्षण में संतोषजनक संख्या न मिलने पर सख्त कार्रवाई को चेताया। प्रावि बरवां की व्यवस्था व बच्चों के जबाब से संतुष्ट बीएसए ने तीनों बच्चों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया।