रोडवेज बसों में आजकल चेन चोर सक्रिय है
संजय/यशपाल सिंह
मऊ : आज कल रोडवेज बसों में चेन स्नेचरों का गिरोह सक्रिय है। आए दिन किसी न किसी महिला का चेन खींच लेने की बातें सामने आ रही हैं। अभी गुरुवार को ही गाजीपुर से मऊ आ रही रोडवेज बस में एक महिला का मंगलसूत्र खींचने का तीन महिलाओं ने प्रयास किया। संयोग अच्छा रहा कि उसका मंगलसूत्र टूटकर सामने गिरा और उसके हाथ में आ गया। इस बारे में पूछताछ करने पर पीछे खड़ी तीनों महिलाएं उससे लड़ने पर उतारू हो गईं। इससे वह महिला किसी तरह रोडवेज उतरकर अपने गंतव्य का मार्ग पकड़ ली
बलिया जिले के बेल्थरा रोड तहशील के एकसार पिपरौली निवासी जानकी गिरी अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ मायके खालिसपुर से अपने घर आ रही थीं। उन्होंने गाजीपुर से मऊ आने के लिए रोडवेज बस पकड़ी। बस में पीछे की तरफ जगह मिली। बस जब आजमगढ़ मोड़ के पास पहुंची और वे रोडवेज पर उतरने के लिए अपनी सीट छोड़ कर आगे गेट की तरफ बढ़ीं, तभी अचानक उन्हें अपने गले पर किसी का हाथ महसूस हुआ और गले में पड़ा मंगलसूत्र टूटकर नीचे आ गिरा, इसका आभास होते ही उन्होंने उसे अपने हाथों में थाम लिया। इस पर जब वे पीछे मुड़कर देखीं तो तीन संदिग्ध महिलाएं खड़ी थीं। इस पर जब जानकी ने उनसे कुछ पूछना चाहा तो वे एक साथ लड़ने पर उतारू हो गईं। वाद-विवाद से बचने के लिए जानकी रोडवेज पर उतरी और बेल्थरा रोड के लिए ट्रेन पकड़ने रेलवे स्टेशन पर चली गई।