डेंगू का कहर : छः को लिया चपेट में, नगर में मचा हाहाकार

अन्जनी राय/संजय ठाकुर
मऊ : दोहरीघाट कस्बे में डेंगू ने धीरे-धीरे एक के बाद एक करके छः लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। जिससे नगर के लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। सभी का इलाज गोरखपुर, वाराणसी आदि शहरों में चल रहा है। बताते चलें कि नगर के अवधेश सोनकर (40), हरिओम (20), अंजली (16), दरोगा (30), विकास (22) और  दीपू (30) के एक के बाद एक के बीमार पड़ने और जांच होने के बाद डेंगू की पुष्टि होने से परिवार तथा आसपास के लोगों में इस जानलेवा बीमारी से भय व्याप्त हो गया। 
इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी दोहरीघाट पीएचसी डॉ. आरके झा ने अस्पताल पर डेंगू का कोई मरीज आने से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि नगर में दवा के छिड़काव की व्यवस्था नगर पंचायत के जिम्मे है। नगर में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव खासकर जहां डेंगू की शिकायत है, वहां दवा, चूना, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने तथा शुद्ध पेयजल आपूर्ति का भी निर्देश इओ प्रेमशंकर गुप्ता द्वारा दिया गया है लेकिन फिर भी यहाँ डेंगू तेजी से अपना पैर पसार रहा है। इसे चिकित्सा विभाग की लापरवाही कहें या नगर पंचायत की ।

जो भी हो जनता भयभीत है, डेंगू का प्रकोप नगर में है क्योंकि आधा दर्जन मरीजों की दवा अस्पतालों में चल रही है।
डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया तथा मस्तिष्क ज्वर एवं काला ज्वर से बचने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का सुझाव
  • घर के आस-पास पानी एकत्रित न होनें दें, आसपास एकत्रित जल में मिट्टी का तेल या जला मोबिल आयल डालें। 
  • बेकार पड़े टायर, खुली टंकियों, कूलर एवं फूलदान में पानी एकत्रित न होने दें तथा समय-समय पर बदलते रहें।
  • पानी के सभी बर्तन, टंकी इत्यादि को पूरी तरह बंद रखें। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान आदि को साफ करके पानी अवश्य बदलें।
  • नल के आसपास पानी एकत्रित न होने दें। 
  • प्रत्येक व्यक्ति विशेष कर बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं मच्छरदानी के अंदर ही सोएं।
  • ठहरे हुए पानी जैसे तालाब, कुएं आदि में गंबोजिया मछली पालें। 
  • सुअर बाड़ों को आबादी से दूर रखें।  
  • दिन में पूरी बाह के कपड़े पहनें।  
  • फाइलेरिया से बचाव के लिए वर्ष में डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की एक खुराक अवश्य लें। 
  • बुखार आने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाएं एवं रक्त जांच अवश्य कराएं।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *