फोरलेन में किसानों की जमीन का सर्किल रेट से मुवावजा देने की मांग किया गया
संजय ठाकुर
मऊ : सदर तहसील क्षेत्र के बख्तावरगंज में दुर्गा माँ के मंदिर में सोमवार को किसान नेता देव प्रकाश राय की अध्यक्षता में किसानों की बैठक हुई। इसमेंबनौरा,भदेसरा,बख्तावरगंज,शहरोज,अछार,रामपुर गांव के किसानों ने गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन में तब्दील करने में अधिग्रहित की गई जमीन का सर्किल रेट से मुआवजा देने की मांग की।
बैठक में यह तय किया गया कि भूमि अध्याप्ति अधिकारी द्वारा मुआवजा का निर्धारण सर्किल रेट के दर से करने की मांग जिला प्रशासन से की गई। किसानों ने कहा कि गोरखपुर वाया आजमगढ़ सड़क के दोनों तरफ की भूमि आवासीय एवं व्यवसायिक है। निर्णय लिया गया कि फोरलेन में अधिग्रहित की गई भूमि का मुआवजा का भुगतान सड़क से सटे एवं दूरस्थ बाईपास का नियमानुसार सर्किल रेट का चार गुना भुगतान किया जाए। किसानों ने एक साथ कहा कि ऐसा नहीं करने पर किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।