DM साहब, प्लीज! बचा लीजिए काजीपुरा का स्वास्थ्य केन्द्र
अखिलेश सैनी
बलिया। मलिन बस्ती काजीपुरा में संचालित नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र को गुपचुप तरीके से सत्ता पक्ष के एक नेता के घर स्थानांतरित करने की ‘आहट’ ने मुहल्लेवासियों को झकझोर दिया है। मुहल्लेवासी कितना नाराज है, यह गुरुवार को कलेक्ट्रेट में देखने को मिला। काजीपुरा के लगभग पांच दर्जन से अधिक लोगों ने न सिर्फ प्रदर्शन किया, बल्कि जिलाधिकारी के नाम पत्रक देकर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गुपचुप तरीके स्थानांतरित कराने के प्रयास का विरोध भी किया।
आरोप कि सीएमओ बलिया अपने घर से इस पीएचसी के हटाये जाने से नाराज़ है। इसी का बदलना लेने के लिये नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काजीपुरा को स्थानांतरित कराने के फ़िराक में लगे हुए है।इन लोगो ने जनहित में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काजीपुरा को यथावत बनाये रखने की गुजारिश की है।बता दें कि प्रदेश सरकार ने इस मुहल्ले में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की। शुरुआत में जगह न मिलने का रोना रो कर यह स्वास्थ्य केंद्र सीएमओ डॉ. पीके सिंह के ग्राम पंचायत रामपुर महावल स्थित आवास से संचालित किया गया। इसका विरोध काजीपुरा के लोगो द्वारा करने और राजनैतिक दबाव पड़ने पर इसे काजीपुरा में स्थानांतरित किया गया। पत्रक देने वालों में दर्जनों मुहल्लेवासी शामिल रहे।