चक्काजाम करने के जुर्म में पूर्व विधायक पर एफआईआर
अखिलेश सैनी
बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा बाजार में ट्रक की चपेट में आने से संवरा पंडितपुरा निवासी साइकिल सवार राम प्रवेश यादव (49) की मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रक लेकर चालक भाग निकला। इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने संवरा चट्टी पर शव के साथ चक्काजाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रक को रामनगर से पकड़ लिया, लेकिन चक्काजाम जारी रहा।
इस मामले में रसड़ा पुलिस ने भुपेन्द्र पुत्र देवेन्द्र सिंह, मनोज सिंह पुत्र दूधनाथ सिंह,संजीव सिंह पुत्र बीरबहादुर सिंह, उपेन्द्र सिंह पुत्र भोला सिंह,अर्जुन सिंह, वीरेन्द्र सिंह व रोहित सिंह पुत्रगण उमेश सिंह,मुन्ना यादव, राज नरायण पुत्रगण गंगा किशन व पूर्व विधायक अनिल राम (निवासीगण-गुरूगुजपुर संवरा) के खिलाफ रसड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि चक्काजाम की वजह से राजधानी मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था। इससे आमजन को काफी परेशानी हुई। जाम खुलवाने का पुलिस ने काफी प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी सड़क से हटने को तैयार नहीं थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रदर्शनकारियों के विरुद्घ रसड़ा कोतवाली में धारा 143 व 341 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।