तस्करों पर लगा गैंगेस्टर
अखिलेश सैनी
बलिया। फेफना पुलिस ने सोमवार को गो तस्करी के मामले में तीन अभियुक्तों को गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए धर-पकड़ तेज कर दिया। बताते चले कि फेफना पिकेट पर ड्यूटीरत आरक्षी द्वारा रसड़ा की तरफ से आ रही संदिग्ध पिकअप को रुकने का इशारा करने पर आरक्षी राजेन्द्र के ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया था। हालांकि आरक्षी ने चपलता दिखाते हुए अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर लिया।
ड्यूटीरत सिपाही की सूचना पर पुलिस ने तीन अभियुक्तों आलम पुत्र माजिद खां निवासी धनौती, राजकुमार गुप्त पुत्र चन्द्रशेखर प्रसाद व अवधेश कुमार गुप्त पुत्र बेचन प्रसाद गुप्ता निवासीगण रक्शा डैनिया थाना पकड़ी को गिरफ्तार करते हुए पशु वध अधिनियम के अलावा धारा307 के तहत अभियोग पंजीत कर दिया था। लेकिन पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के सख्ती पर पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ सोमवार को गैंगेस्टर की कार्रवाई कर यह संदेश दे दिया कि पशु तस्करों के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही अवश्य की जायेगी।