बाईकों की टक्कर से एक जख्मी, मसीहा बनकर आये पत्रकार मोहम्मद नसीम
फारूख हुसैन
पलिया कलां (खीरी) चाैकी बनघुसरी निवासी अवधेश अपने छोटे भाई राेहित के साथ बललीपुर बाईक से रिश्तेदारी में गया हुआ था वहां से देर शाम वह बाईक से घर वापस जा रहा था कस्बे के कब्रिस्तान के पास पीछे से एक अन्य बाईक चालक ने उसे टक्कर मार कर फरार हाे गया टक्कर लगने से दाेनाे भाई बाईक समेत हाइवे पर गिर गए इसमे अवधेश का सर फट जाने से वह गंभीर रूप से जख्मी हाे गया रात के अंधेरे में हाइवे किनारे छाेटा भाई बेहोश बडे भाई का सर गाेदी में रखे अंधेरे में बैठा रहा ।
उसने निकलने वाले राहगीराें से मदद की फरियाद की लेकिन उसकी फरियाद काे किसी ने नहीं सुना करीब एक घंटे तक वाे तड़पता रहा सूचना पाकर मसीहा बनकर अमर उजाला के संवाददाता माे नसीम मौके पर पहुँचे और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस काे दी और 108 पर काल करके एंबूलेंस काे 20 मिनट में बुला कर घायल को पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पंहुचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है और वहाँ खतरे से बाहर है । घायल अवधेश सड़क किनारे एक घंटा अपने भाई की गाेद मैं बेहोश पड़ा रहा मगर किसी राहगीर का दिल पसीजा जो उसकी मदद कर की कि कोई उसे पलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पंहुचा दे पर हमारे संवाद दाता ने मसीहा बनकर तुरंत वहाँ पहुँचे और घायल को सी एच सी पहुँचाया ।