अवैध रुप से शिकार की ख़बर छापने पर पत्रकार की हत्या का प्रयास,पत्रकार ने वन दरोगा सहित दो दर्जन के खिलाफ दी तहरीर
फारूख हुसैन
लखीमपुर (खीरी) मझगई. दूधवा नेशनल पार्क के रमुआपुर वन चौकी पर तैनात वन दरोगा द्वारा शिकारियों से मिलीभगत कर प्रतिदिन पार्क के तालाबों मे मछलियों का अवैध शिकार कराए जाने को लेकर 1 सितम्बर को दैनिक अखबार के संवाददाता मेराज आलम ने प्रमुखता से ख़बर को प्रकशित किया था
जिसके कारण नराज वन दरोगा सिकंदर अली ने शनिवार को सुबह लगभग 9 बजकर 30 मिनट पर शहजाद खाँ, कल्लू शाह, पुत्र अच्छे मियाँ, जमाल शाह पुत्र मिठ्ठू शाह, शाहिद खान पुत्र नियाज अली खान, शकील खाँ पुत्र सगीर खाँ, नसरुद्दीन पुत्र कल्लू खाँ शरीफ खान मिठ्ठू सहित दो दर्जन से अधिक शिकारियों को असलहा, लाठी बाँका आदि के साथ पत्रकार के घर पर धावा बोलवा दिया और जान से मारने का प्रयास किया पत्रकार ने जान बचाने के लिये अपने घर का दरवाजा बंद कर स्थानीय पुलिस को फोन कर बुला लिया पुलिस जबतक मौके पर पहुँची हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले । पीडित पत्रकार अपनी जान का खतरा बताते हुए दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ नामज़द तहरीर स्थानीय मझगई पुलिस सहित पुलिस अधीक्षक अखिलेश चौरसिया को दिया है ।