आजमगढ़ के समाचार यशपाल सिंह के साथ
जनरल स्टोर संचालक से असलहे के दम पे 60 हजार की लूट
सरायमीर थाना क्षेत्र के कस्बा सिराजी का पूरा गांव निवाशी हरदास प्रजापति की जनरल स्टोर की दुकान गढ़वा में थी रात को लगभग 10 बजे अपने दुकान के बाहर वो खड़ा था तबतक बदमाश बाइक से सवार चार की संख्या में आये और दो बदमाश असलहा लेकर उसके हाथ से रूपये से भरा बैग छीनने लगे और बैग़ छीन कर मार्टिनगंज की तरफ फरार हो गये हरदास की सुचना पर सरायमीर एसओ अश्वनी पांडे अपने दलबल के साथ मौके पे पहुचे और इधर उधर बदमाशो का तलाश किये लेकिन कोई नही मिला तलाश जारी है
सरायमीर एसओ क्षेत्र भर्मण के दौरान रंगडीह शिव मंदिर के पास से एक युवक को तमंचा व् कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिए पकड़ा गया युवक सरायमीर क्षेत्र का अखिलेश कुमार है
बध के लिए जा रहे 13 पशु बरामद
कप्तानगंज थानाध्यक्ष आशेषनाथ सिंह भोर में गश्त के दौरान भरौली बाजार के चौराहे के पास से एक डिसिअम पर लदे बध के लिए जा रहे 13 मवेशी को पकड़ लिए मौके से चालक व् खलासी फरार है
सराफा दुकान से चोरी
रानीसराय थाना क्षेत्र के सइद बाड़ा बाजार के पास भोला सेठ की सर्राफे की दुकान थी जिसका टाला तोड़कर चोर अंदर घुस गये और दुकान में रखा सोने चाँदी के लगभग 40 हजार रूपये के जेवर उठा ले गये सुबह घटना की जानकारी होने पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रानी की सराय थाने में तहरीर दे दी है
6000 इबीयम मशीन पहुची चुनाव की तैयारी शुरू राजनितिक दलो की धड़कने हुई तेज
विधानसभा चुनाव के लिये तैयारियां शुरू चुनाव के लिए जिले में तमिलनाडु से 6000 ईबीयम मशीन और 3825 कंट्रोल यूनिट मंगायी गयी है और रेलवे स्थित आईएफसी गोदाम में ईबीयम को रखा गया है चुनाव कार्यालय में चुनाव को लेकर कवायद तेज हो गयी है इसकी सुरक्षा के लिए तीन शिफ्ट में 20-20 कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है 15 सितम्बर से सभी ईबीयम मशीन का परीक्षण किया जायेगा
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आईजी, डीएम और एसएसपी को लखनऊ तलब किया
प्रदेश भर के आईजी, एसएसपी और जिलाधिकारियों को लखनऊ तलब किया, तिलक हाल में 7 सितम्बर (बुधवार) को अफसरों की क्लास लेंगे मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव मंडलायुक्त और डीआईजी को मण्डल पर ही रहने के निर्देश, चुनावी तैयारियों के साथ त्योहारों के मद्देनज़र बैठक को माना जा रहा है अहम्