लखीमपुर(खीरी) के समाचार फारुख हुसैन के साथ

=ग्रामीणों में एक बार फिर फैली दहशत मैलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया कढिलें निवासी दीपू के गन्ने के खेत में  नील गाय को एक अज्ञात जानवर  ने बनाया अपना निवाला.  ग्रामीणों की माने तो बाघ ने ही किया है नील गाय का शिकार ,

=?थाना मैगलगंज मे एस एच ओ गुलाब शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता मे की गई पीस कमेटी की बैठक आगे आने वाले त्योहार मे शान्ति बनाये रखने की अपील की. इस मौके पर नवाब कलबे हसन, दिनेश गुप्ता ,गौरव शुक्ला ,श्रवण यादव ,जोगिन्दर सिंह ,आदि लोग उपस्थित रहे_

=?मैगलगंज  क़स्बा मैगलगंज में 144 विधानसभा मोहम्मदी के बीजेपी नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व में निकली गयी बाइक रैली।
लखीमपुर अपनी मांगों को लेकर नर्सो ने शुरू की हड़ताल–राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत दिया है, XRE वार्ड केे सामने धरना जारी।
2–आईसीयू में एक बच्चे की मौत दो भर्ती –जिला अस्पताल के आईसीयू मे  भर्ती निघासन के10वर्षीय एक बच्चे की शनिवार की सुबह मौत हो गई। एक बच्चा लखनऊ रेफर किया गया है
3– नगर पालिका आपके द्वार में आईं पांच शिकायतें, तीन का मौके पर निस्तारण–रानीगंज में नगर पालिका के शिविर में आई पांच शिकायतो मे से तीन का मौके पर निस्तारण किया गया।एक ज्ञापन भी दिया गया।
पलिया

अब किताबों से रूबरू हो सकेंगे थारु गांव के युवा।
– चन्दनचौकी के ग्राम पुरैना में बनकर तैयार हुई भव्य लाइब्रेरी।
-6 सितम्बर को डीएम आकाशदीप करेंगे लाइब्रेरी का शुभारम्भ।
-2015 में शुरू हुआ था लाइब्रेरी का निर्माण।

 भीरा क्षेत्र में बाघ की दस्तक दहसत में ग्रामीण फार्मर के चारे के खेत में किया जंगली सुयर का शिकार. दूसरे फार्म पर पिंजरे में बंद बकरी के पिंजरे पर पंजे से किया हमला चोकीदार ने ड्रम बजाकर बचाई जानबरो की जान फार्मर ने दी बनविभाग को सूचना

=सिंगाही थाना क्षेत्र के गाँव उमरा में ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची उत्तर निघासन रेंज बेलरायां की वन टीम ने कड़ी मशक्क़त के बाद विशालकाय मगरमच्छ को काबू में कर पकड़ कर नदी में छोड़ दिया | कई दिनों से यह मगरमच्छ गाँव में घुस कर ग्रामीणों को परेशान कर रहा था |
=लखीमपुर खीरी।जिले के खमरिया की नई बस्ती में बीती रात सुरेश ड्राइवर के घर को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना।नकदी समेत करीब पचास हजार का माल लूट ले गए चोर।पीड़ित ने दी खमरिया पुलिस को सूचना।तहरीर के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस।
=लखीमपुर खीरी: ढखेरवा के बुध्दा पुरवा के पास  डिफर ना समझ पाने के चक्कर में हुआ एक्सीडेंट सामाने से मारी टक्कर   बालगोविन्द लोधी व बलराम निवासी बल्लीपुर हुए घायल सीएचसी रमिया बेहड ले जाने पर बलराम को जिला अस्पताल किया रिफर
वाहन चालक राज कुमार  के भगाने पर ग्रामीणो ने पकड़ा।

=पेट्रोल पम्प पर दबंगों ने काटा हंगामा. पैसे लौटाने में हुई देरी को लेकर किया हंगामा. चौहान फिलिंग स्टेशन कस्ता की घटना लहूलुहान सेल्समैन को ले जाया गया अस्पताल.मितौली थाना क्षेत्र की घटना
=निघासन( खीरी)-: ढखेरवा के बुध्दा पुरवा के पास  डिफर ना समझ पाने के चक्कर में हुआ एक्सीडेंट। सामने से मारी टक्कर   बालगोविन्द लोधी व बलराम निवासी बल्लीपुर हुए घायल। सीएचसी रमिया बेहड ले जाने पर बलराम को जिला अस्पताल किया रिफर.वाहन चालक राज कुमार  के भगाने पर ग्रामीणो ने पकड़ा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *