धरनारत असमायोजित शिक्षामित्रों व पुलिस में झड़प, लाठीचार्ज
अखिलेश सैनी
लखनऊ। मानदेय वृद्धि के लिए लक्ष्मण मैदान में धरना-प्रदर्शन कर रहे यूपी के असमायोजित शिक्षा मित्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, इससे कई शिक्षा मित्र चोटिल हुए, जिसमें बलिया जनपद के चिलकहर ब्लाक की रीता देवी को गंभीर चोटे आयी है। बलिया के शिक्षा मित्र संगठन के महामंत्री पंकज सिंह व उनके साथियों द्वारा रीता को ऩजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया। सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि संगठन के नेताओं ने कहा कई मंत्रियों को अवशेष शिक्षामित्रों की स्थिति के बारे में लिखित दिया गया
, लेकिन किसी ने शिक्षा मित्रों की तरफ ध्यान नहीं दिया।शिक्षा मित्रों ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, हम लक्ष्मण मेला मैदान छोड़कर नहीं जाएंगे।कहा कि इस महंगाई के दौर में मात्र 3500 में जीवन यापन करना अत्यंत कठिन हो रहा है। प्रदेश संगठन की नेता श्रीमती ज्योति वर्मा के नेतृत्व में धरनारत शिक्षामित्रों पर लाठीचार्ज के साथ ही पुलिस द्वारा मंच तोड़ दिया गया। पण्डाल हटा दिया गया।