खजुरिया में व्यापरियों में फैला आक्रोश, हजारा पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन
लखीमपुर (खीरी)खजुरिया हजारा। एसओ जसपाल सिंह ग्वाल पुलिस कमिर्यों के संग टाटरगंज की ओर जाते समय रास्ते में एक छोटा हाथी रोजाना की तरह सामान भरकर जा रहा तभी पुलिस उसे रोककर खर्चा मॉगने लगी उसने बाद में लेनदेन करने की बात कही ।
इस पर एसओ नही माने और छोटा हाथी थाने ले जाने लगे । खजुरिया बाजार में ज्यो ही पहुंचे तभी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार के साथ और भी कई व्यापारी गणेश वहाँ पहुंचकर एसओ से वार्ता करते हुए कहा कि बाजार से पक्के बिल पर सामान जा रहा है फिर भी धन उगाही को लेकर परेशान किया जा रहा है एसओ ने कहने के मुताबिक कि आप का कोई भी सामान हमारे इलाके में न जाये इस पर व्यापारी आक्रोशित हो गए और कहने लगे कि पुलिस भी खीरी होकर निकलती अब हम सब भी किसी को नही निकलने देगें । विवाद बढने पर सुभाष, विद्यासागर, रहीम, विजय गुप्ता आदि के विरोध करने पर पुलिस मौके से टाल मटोल कर खिसक गई ।
इस पर एसओ नही माने और छोटा हाथी थाने ले जाने लगे । खजुरिया बाजार में ज्यो ही पहुंचे तभी व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव कुमार के साथ और भी कई व्यापारी गणेश वहाँ पहुंचकर एसओ से वार्ता करते हुए कहा कि बाजार से पक्के बिल पर सामान जा रहा है फिर भी धन उगाही को लेकर परेशान किया जा रहा है एसओ ने कहने के मुताबिक कि आप का कोई भी सामान हमारे इलाके में न जाये इस पर व्यापारी आक्रोशित हो गए और कहने लगे कि पुलिस भी खीरी होकर निकलती अब हम सब भी किसी को नही निकलने देगें । विवाद बढने पर सुभाष, विद्यासागर, रहीम, विजय गुप्ता आदि के विरोध करने पर पुलिस मौके से टाल मटोल कर खिसक गई ।