बदमाशों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों से की ग्यारह लाख की लूट,गन पॉइंट पर लेकर कि गई लूट, कैश बैंक मे जमा करने के दौरान रास्ते मे हुई लूट
कुलदीप
गाज़ियाबाद। मुरादनगर थानाक्षेत्र के हाईवे अठ्ठावन पर बाईक सवार हथियार बंद बदमाशों द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों से ग्यारह लाख रुपए लूट कर गाज़ियाबाद की ओर फरार हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है। आप को बताते चले कि आज शाम चार बजे के लगभग ग्यारह लाख रुपए का कैश लेकर टीजी टू/कैशियर श्रीनिवासन एवं अरविंद अपनी टीवीएस बाईक द्वारा मुरादनगर बिजलीघर से आईसीआईसीआई बैंक जमा करने जा रहे थे।
तभी रास्ते मे पहले से घात लगाए बैठे शिफ्ट कार सवार बदमाशों ने उन्हे समुदाय स्वस्थ केंद्र मार्ग के पास हथियारों के बल दबोच लिया और उन्होंने उनसे ग्यारह लाख रुपए से भरा बैग लूटकर वहाॅ से गाज़ियाबाद कि फरार हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है। विद्युत विभाग ने अज्ञात चारो बदमाशों के खिलाफ़ थाने मे तहरीर दी है।
एसडीओ एसपी गौतम ने यह जानकारी दी है कि यह कैश विद्युत उपभोक्ताओं से बिल द्वारा जमा किया गया था, जिसे जमा करने यह कर्मचारी आईसीआईसीआई बैंक जा रहे थे। एसओ सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि मामले कि छानबीन की जा रही है।