संत कबीर नगर की खबरे रणविजय सिंह के साथ
कट्टा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
महुली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 26/9 /2016 को शाम लगभग 7:30 बजे महुली थाने के एसआई प्रदीप कुमार सिंह मय हम राही एस आई शर्मा सिंह यादव कांस्टेबल विनोद कुमार पांडेय योगेंद्र यादव गोपीचंद के साथ नाथनगर रोड पर स्थित कठिनाइयां पुल पर वाहन चेकिंग कर रहे थे.कि उसी दौरान एक चार पहिया वाहन उत्तर प्रदेश53 सीसी 3102 महिन्द्रा एसकयूवी नाथनगर की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसे मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोक कर गाड़ी से संबंधित कागजात जांच हेतु मांगे किंतु गाड़ी चालक कोई कागजात नही दिखा सका और भागने भागने का प्रयास करने लगा शक होने पर si प्रदीप कुमार सहित मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवक को दौड़ाकर पकड़ लिया पकड़े गये युवक व गाड़ी की जामा तलाशी लिया गया तो युवक के द्वारा गाड़ी में रखा एक 315 बोर का कट्टा व जिंदा कारतूस पुलिस को मिला पुलिस के पूछताछ में युवक की पहचान सचिदानंद उर्फ गोलू राय निवासी रामनगर सूरत थाना हरपुर बुदहट जिला गोरखपुर के रूप में हुई जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।
पप्पू निषाद बने सेतु निगम के अध्यक्ष
पूर्व खाद़य एवं रसद राज्यमंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद को उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 दिन के भीतर ही बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राज्य सेतु निगम का अध्यक्ष बनाया बताते चलें कि 24 सितंबर को श्री निषाद का मंत्री पद छीन लिया गया था जिस से श्री निषाद के समर्थकों में मायूसी छा गई थी तथा तरह-तरह की चर्चा पार्टी से लेकर आम जनता में चल रहा था किंतु उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए 2 दिन में बड़ा फैसला लेते हुए श्री लक्ष्मी कांत निषाद उर्फ पप्पू निषाद को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम का अध्यक्ष नामित कर दिया जिससे श्री निषाद के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई श्री निषाद के समर्थकों ने श्री निषाद के साथ साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ढ़ेर सारी बधाईयां दी
सांप के काटने से महिला की मौत
धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम कठहा उर्फ भिटहा निवासी दुर्गावती देवी पत्नी रामनारायण चौहान ने कल दिनांक 26/9 /2016 को दोपहर गांव के सिवान में घास काटने गई हुई थी उसी दौरान दुर्गावती देवी को किसी जहरीले सांप ने काट लिया सूचना पाकर घरवालों ने महिला को स्थानीय सीएचसी मलौली ले गए जहां डॉक्टरों ने स्थित गंभीर देखकर महिला को बस्ती स्थित कैली अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखकर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर हेतु रेफर कर दिया मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आज सुबह महिला की मौत हो गई सूचना मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में गम का माहौल हो गया
राजकिशोर को मंत्री बनाओ नहीं तो करेंगे आत्मदाह
बस्ती जिले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रवि मोदनवाल ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से राज किशोर सिंह को पुनःमंत्री बनाने की मांग की है उन्होंने कहा कि यदि राजकिशोर सिंह को मंत्री नहीं बनायाा गया तो वह मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने आत्मदाह करगे की धमकी भी दी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था उस समय भी रवि मोदनवाल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खून से चिट्ठी लिखकर राज किशोर सिंह को मंत्री बनाने की मांग की थी
महुली में हुई पीस कमेटी की बैठक एएसपी रहे मौजूद
महुली थाना पर आने वाले त्योहारों के मध्य नजर सुरक्षा व शांति बनाने हेतु पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि नवरात्र दुर्गा पूजा मुहर्रम आदि त्योहारों को मिलजुल कर व शांति पूर्वक मनाये जिससे क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर जो भी कानून व्यवस्था बिगड़ने का कार्य करेगा उसे पुलिस सख्ती से निपटेगी उन्होंने साथ यह भी कहा कि किसी भी विवाद की स्थित में पुलिस कंट्रोल रूम व स्थानीय थाना पर तत्काल सूचना देवे कानून हाथ में लेने की कोशिश न करें इस मौके पर उप जिलाधिकारी धनघटा राम अभिलास पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा वीके श्रीवास्तव थानाध्यक्ष महुली रमेश यादव si प्रदीप सिंह भैरोनाथ यादव कैलाश यादव कांस्टेबल रमेश यादव मनोज यादव मनीष यादव शम्स तबरेज जमीर अहमद दिलीप कुमार जोगिंदर यादव व क्षेत्र के प्रधानगण तथा सम्मानित लोग भी मौजूद रहे.
पेट्रोल पम्प पर लूट में असफल बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालात गंभीर
दो बाईक पर पांच असलहाधारी बदमाश आए थे पेट्रोल पम्प लूटने — पम्प पर लगे सीसी कैमरे में कैद हुई बदमाशों की हरकत. सिकरीगंज थाना के भदार खास निवासी स्टेट परिवार के कौशलेश प्रताप चंद का महादेवा बाजार के पास पेट्रोल पम्प स्थित है। सोमवार की शाम सात बजे दो बाईक पर आए पांच बदमाशों ने असलहों के बल पर पेट्रोल पम्प कर्मचारी से रूपये से भरा बैग छीनने लगे । जिस पर वह बैग फेंककर भाग गया । बदमाश बैग उठाकर भागने लगे। बदमाशों को भागता देख पेट्रोल पम्प के सामने रहने वाले गजाधर कसौधन के पुत्र किसन कसौधन ने बदमाशों पर ईंट फेंक घायल करना चाहा । जिस पर बदमाशों ने घूमकर उसे निशाना कर फायर झोंक दिया । जिससे वह घायल होकर गिर गया । परिजनों ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल ले गये। जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया । युवक की हालात गंभीर बनी हुई है । इसके साथ ही बदहवाश होकर भागने वाले कर्मचारी रमाकांत यादव की भागते समय कूदने से पैर टूट गया है । जबकि बदमाश बिक्री के रूपयों से भरा बैग ले जाने में असफल रहें ।