अंगवस्त्रम भेंट कर शिक्षकों को किया सम्मानित
संजय/यशपाल सिंह
मऊ : शिक्षा क्षेत्र बड़रावं के मुहम्मदाबाद सिपाह उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को आयोजित शैक्षिक संगोष्ठी व शिक्षक सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र समेत अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। शिक्षा में उनके योगदान की सराहना की गई। शिक्षा में गुरुओं के गुरुत्तर दायित्वों की भी चर्चा हुई।
शिक्षक मिलन कुमार चौरसिया की पुस्तक चांद के आगे का लोकार्पण मुख्य अतिथि डा. संजयन त्रिपाठी शिक्षक नेता व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक गुलाब चंद ने किया। डा. त्रिपाठी ने कहा कि शैक्षिक गुणवत्ता आज की महती आवश्यकता है। हम सभी को इस दायित्व का मिलकर निर्वहन करना चाहिए। हरधौली व सिपाह की छात्राओं ने भारत की तस्वीर प्रस्तुत की। कवियों ने अपनी भावपूर्ण कविता से लोगों को भाव विभोर करते हुए बताया पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। सम्मानित शिक्षकों में कमलस राय, वीरेंद्र राय, दमयंती, स्नेहलता ने अपने भाउक उद्बोधन के बीच शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। अध्यक्षता गुलाबचंद व संचालन मिलन कुमार ने किया।