रामपुर पहुचें पी के की टीम ने कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली और कांग्रेस का पीके प्लान बताय ।
रामपुर में कांग्रेस नेता फैसल लाला के यहाँ पहुची टीम ने बताया की किस तरह उत्तर प्रदेश में २०१७ के चुनाव के लिए लोगों को जागरूक करना है और कांग्रेस किन किन मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेगी कांग्रेस ने किसान पत्र तैयार किया है जिसमें किसान से संवाद कर उसे अपना मेंबर बनाया जाएगा और सरकार आने पर उसका कर्जा माफ़ बिजली बिल हाफ , राहुल गाँधी ने इस चुनाव में मोदी के पुराने सहयोगी रहे पीके को साथ में लेकर उत्तर प्रदेश की कमान सम्भाल ली है और कांग्रेस ने एक बेग तैयार किया है
जिसमें एक फार्म है उसको भरने पर किसान कांग्रेस का सदस्य बन जाएगा और किसान के ऊपर कितना कर्जा है वो उसे बताना होगा ताकि कांग्रेस की सरकार आने पर उसे माफ़ कर सकें। कांग्रेस पार्टी एक बार फिर किसानों के बलबूते सरकार बनाना चाहती है और शायद यही वजह है कि कांग्रेस ने इस चुनावी बहार में अपना पुराना फार्मूला साथ लेकर चल रही है। यह तो आने वाला वक्त ही बतायगा कि सरकार किसकी बनेगी पर चुनावी दौर में कोई पीछे नही रहना चाहता।