डॉक्टर की लापरवाही से हुई युवती की मौत – गुस्साए परिजनों ने उर्सला में तोड़फोड़
दिग्विजय सिंह
कानपुर नगर । उर्सला अस्पताल के आइसीयू में इलाज के दौरान महिला मरीज की मौत हो जाने पर डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा कर परिजनों ने अस्पताल में तोडफोड़ कर दी. और .डाक्टर को पीटा भी पीट दिया ये ही नहीं बीच बचाव करने आए दरोगा को भी भीड़ ने नहीं छोड़ा और उसकी भी धूनाई दिया.। भीड़ का उग्र रूप देख डाक्टर भाग निकले..उर्सला स्टाफ ने तत्काल पुलिस को सूचना दी..सीओ कोतवाली समेत आसपास के कई थानों का फोर्स बुला लिया गया जिस पर पुलिस से भी तीमारदारों की धक्का मुक्की हुई ।. किसी तरह पुलिस ने मामले को समझा बुझा कर शांत कराया।
मीरपुर के रहने वाले इरफ़ान सिलाई का काम करता हैं ।.एक सप्ताह पहले इरफ़ान की पत्नी 25 वर्षीय साजिया फर्श पर गिरने से पैर की हड्डी टूट गई थी..साजिया को इलाज के लिए उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया था..जहां डाक्टर रामजी खन्ना के अंडर में साजिया का इलाज चल रहा था..आज साजिया का आपरेशन होना था..आपरेशन से पहले ही आइसीयू में भर्ती साजिया की हालत बिगड़ी तो परिवार के लोग डाक्टर को बुलाने के लिए गए, लेकिन डाक्टर केबिन पर नहीं मिले। इस पर अन्य स्टाफ से कहा, लेकिन लेटलतीफी के कारण मरीज की मौत हो गई..इसी बीच डाक्टर भी आ गए..नाराज परिजनों ने डाक्टर को पीट दिया और अस्पताल में तोड़फोड़ करदी..बवाल की सूचना पर चौकी इंचार्ज रवि शंकर पाण्डेय पहुंचे तो गुस्साए परिजनों ने उंन्हें भी नहीं बख्शा और पीट दिया, उर्सला में तोड़फोड़ और बवाल की सूचना आधा दर्जनथाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और सीओ कोतवाली..इसी बीच डाक्टर रामजी खन्ना भाग निकले..घायल चौकी इंचार्ज का उपचार शुरू कराया..पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। मृतका के पिता मोहम्मद अतीक ने बताया कि एक सप्ताह से आपरेशन के लिए डाक्टर टरका रहे थे। इलाज मेंलापरवाही बरतने से उनकी बेटी की मौत हुई है..
कहना है की उन्हें 100 नंबर पर सूचना मिली कि उर्सला अस्पताल के आइसीयू में कुछ परिजन बवाल कर रहे हैं और डाक्टर राम जी खन्ना को मारा जा रहा है..इसी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो उग्र परिजनों ने उनके साथ भी मारपीट की..इस पर और फोर्स बुलाया गया तब जाकर उग्र परिवार के लोगों को शांत कराया जा सका..डायरेक्टर की सूचना पर वह पहुंचे थे..उन्हें भी चोटें आई हैं,इलाज करा रहे हैं.
इस बावत सीओ कोतवाली राजेंद्र धर दिवेदी ने बताया की आज उर्सला के आइसीयू में भर्ती एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी..इलाज में लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने हंगामा किया और तोड़फोड़ की है , परिजनों का कहना है कि पैर में फ्रैक्चर था, उसी का आपरेशन आज होना था लेकिन डाक्टर ने लापरवाही बरती जिस कारण मरीज की मौत हो गई। जिस डाक्टर पर लापरवाही का आरोप है वह मौके से भाग निकले थे । जिसमे जिसमे बिच बचाव के दौरान रवि शंकर पाण्डेय चौकी इंचार्ज उर्सला को भी चोटें आई हैं..किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है, अगर दी जाती है तो मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी..