कानपुर- मदद की आस में भुखमरी के कगार पर खड़ा परिवार।

कानपुर 3 सितम्बर 2016 (मो0 नदीम)
कहते है जिसका कोई नहीं होता है उसका भगवान् होता है लेकिन शायद इस राज मिस्त्री के परिवार से भगवान भी रूठ गया है और पूरा परिवार भुखमरी की कगार पर पहुच गया है इस परिवार की सुध लेता ना ही कोई गरीबो के हमदर्द कहे जाने वाले नेता दिख रहे है और ना ही कोई सामाजिक संस्था

मामला है छावनी विधान सभा के अंतर्गत मीरपुर छावनी सुलभ न0 35 स्थित कमेला मलिन बस्ती निवासी पप्पू (ढकेलु) उम्र 45 साल का जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण हँसी ख़ुशी कर रहा था कि अचानक उसके बीमार हो जाने वजह से पूरे परिवार पर संकट के बादल मंडरा रहे है आज से करीब सात महीने पहले पप्पू तख़त से गिर गया था  जिसकी वजह से उसकी रीढ़ की हड्डी डैमेज हो गई थी जिसका हैलट में कई महीने इलाज भी चला लेकिन पैसे के अभाव के चलते उसका सही ढंग से इलाज ना हो पा रहा है  जिसकी वजह से पीड़ित पप्पू चलने फिरने से मोहताज हो गया है
इस मुश्किल की घड़ी में इस परिवार का कोई भी साथ देता नही दिखाई दे रहा है चुनाव सर पर होने के बावजूद गरीबो के हमदम कहे जाने वाले छावनी विधान सभा का कोई भी नेता इस परिवार का दुःख बाटने अभी तक नहीं पंहुचा है और ना ही कोई सामाजिक संस्था जो गरीबो के हितो के नाम पर सरकार से लाखो बटोर रही है
इस बारे ने पीड़ित की पत्नी फमीदा का कहना है कि पूरा परिवार मिलकर दूसरो के घर के झूठे बर्तन साफ़ करके जो पैसे कमाते है उससे ही बड़ी मुश्किल से परिवार का पेट पलता है अब उनके इलाज के लिए पैसा कहा से लाये कोई भी हम गरीबो की मदद करना नही चाहता लगता है जैसे हमसे इंसान के साथ साथ भगवान् भी रूठ गया है
बहरहाल अगर जल्द ही इस परिवार को मदद ना मिली तो इलाज के अभाव से ये अपना मुखिया खो देंगे और इसकी सारी ज़िम्मेदारी सरकार के उन नेताओ की होगी जो गरीबो को सिर्फ वोट बैंक समझते है.
पीड़ित परिवार की जो मदद करना चाहता हो वो फ़ोन नंबर 8188983919 पर परिवार से संपर्क कर सकता है ……….

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *