पन्नीगरान की सीवर की समस्या बनी मुसीबत ।xen नितिन शर्मा ने कहा ।ये नहीं हे मेरा काम
अब्दुल रज्जाक थोई
जयपुर. स्वच्छ भारत अभियान की उड़ती धज्जियासाफ तोर से दिख रही हे । आज से ठीक 2 साल पहले मोदी जी ने पुरे भारत को गंदगी मुक्त करने का जो मिशन चालू किया था उस मिशन की जयपुर नगर निगम और निर्मल नाहटा साहब पूरी तरह धज्जिया उड़ाने पर तुले हुए है। घाटगेट स्थित वार्ड नंबर 72 में कॉलोनियों की आज ये दशा है की सीवर के ढक्कन टूटे हुए है और पूरी तरह वो ब्लाक हो गए है जिससे सीवर का पूरा पानी और मलबा सड़को पर आ रहा है हालात ये है की सुबह के टाइम यहाँ से निकलना दुश्वार हो जाता है। स्थानिये निवासी खुद सीवर की सफाई करने को मजबूर हो गए हे ।15 सितम्बर ईद के मोके पर पन्नीगरान में सीवर बहने से मकानों व् आस पास गन्दा पानी बहने लगा ।उसी जगह लोग खाना भी बना रहे थे ।इस ऐसी हालात से निबटने के लिए यहाँ के लोग खुद सफाई करने लग गए ।स्थानीय वार्ड वासी व् पार्षद शिकायत लेकर नगर निगम ऑफिस पहुचे। लेकिन पार्षद साहब भी क्या करते। वो खुद यहाँ की स्थिति पर मजबूर है। लोग शाम 5 बजे घाटगेट नगर निगम (पूर्व)कार्यालय पहुचे तो अधिकारी नदारत मिले।डॉ कविता मीणा भी सीट पर नहीं मिली ।नगर निगम Xen नितिन शर्मा आखिर कार सीट पर मिल ही गए लोगो ने अपनी पीड़ा बताई तो साहब का कहना था ।की मेरी इसकी कोई जिम्मेदारी नही है और गुस्से से आग बबूला होने लगा ।आखिरकार लोगो का मसीहा पत्रकार भाई वहा पहुचे तो कैमरा देखकर नितिन शर्मा जी के होश उड़ गए।तो अभिताभ कोशिश को फोन पर लोगो की समस्या बताई । कहा की मै जल्द ही इसे ठीक करवाता हु।
क्या यही हमारी सरकार के अधिकारी है जो आम जनता की एक नही सुनते। अगर ये कुछ कर नही सकते तो क्या इन्हें पद पर बने रहने का कोई अधिकार है। आखिर क्यों निर्मल नाहटा इन अधिकारियो पर एक्शन नही लेते इस पर नाहटा जी पर सवालिया निशान जरूर खड़े होते है।